थम नहीं रहा कारखाना का बायोमेट्रिक प्रकरण, पुतला जलाकर विरोध

मुंगेर । बायोमेट्रिक घोटाले को लेकर मुखर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के युव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:36 PM (IST)
थम नहीं रहा कारखाना का बायोमेट्रिक प्रकरण, पुतला जलाकर विरोध
थम नहीं रहा कारखाना का बायोमेट्रिक प्रकरण, पुतला जलाकर विरोध

मुंगेर । बायोमेट्रिक घोटाले को लेकर मुखर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के युवा टीम ने शुक्रवार को डिप्टी सीएमएम का पुतला जलाकर आंदोलन को गति दी है। मोर्चा के युवा टीम सदस्य मनोज क्रांति के नेतृत्व में जुबली बेल चौक पर बायोमेट्रिक घोटाले का सूत्रधार पी मजूमदार का पुतला जलाया गया, खूब नारेबाजी हुई। घोटाले के सूत्रधार पी मजूमदार को बर्खास्त करने की आवाज बुलंद की। सपा के मीडिया प्रभारी ने कहा कि कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ में आकर कारखाना को बबार्द कर रहे हैं। जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ऐसे अधिकारियों के मंसूबे को पूरा नहीं होने देगा। डा. सुधीर गुप्ता व कुमार प्रभाकर ने कहा कि अधिकारी रेल कर्मियों और श्रमिकों का शोषण बंद नहीं करते हैं तो मोर्चा एक बार फिर आंदोलन करेगा। इस अवसर पर दिनेश साह, संतोष राउत, जितेंद्र यादव, हिमांशु कुमार, छोटू यादव, शंभू शंकर, रूपेश कुमार, छोटू, सुरेंद्र साह उर्फ विच्छी, कैलाश सहित कई थे।

------------------------

कारखाना को जमींदोज करने में अधिकारियों व संवेदकों बड़ी भूमिका : पप्पू

फोटो - 24 एमयूएन 14

------------------------------

संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : बायोमेट्रिक घोटाले की जद में आए जमालपुर कारखाना की भयावह स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि कारखाना को जमींदोज करने में अधिकारियों व संवेदकों के सिडिकेट की बड़ी भूमिका है। इतना होने के बाद भी बड़े अधिकारियों खामोश हैं। वैगन घोटाले का बादल अभी छटा भी नहीं कि कारखाना में के अधिकारियों व ठेकेदारों की काली छाया के कारण बायोमेट्रिक घोटाला की पटकथा लिखी जा रही है। इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी