थमा प्रचार का शोर, प्रत्याशी देर शाम तक लगाते रहे जोर

संवाद सूत्र मुंगेर सदर प्रखंड क्षेत्र में 29 नवंबर को आखिरी चरण में पंचायत चुनाव का मतदान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:30 PM (IST)
थमा प्रचार का शोर, प्रत्याशी देर शाम तक लगाते रहे जोर
थमा प्रचार का शोर, प्रत्याशी देर शाम तक लगाते रहे जोर

संवाद सूत्र, मुंगेर : सदर प्रखंड क्षेत्र में 29 नवंबर को आखिरी चरण में पंचायत चुनाव का मतदान है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी देर रात जनसंपर्क करते रहे। शाम में विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में जुट दिखे। इस बार चुनावी वैतरणी पार करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे लेकर निवर्तमान प्रतिनिधि अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रहे हैं। विपक्षी तमाम खामियां के नाते लोगों को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के भावी प्रत्याशी गांव में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। गांव के चौक-चौराहा, गली मुहल्ले मैं चुनावी चर्चा करते रहे। आखिरी समय में वोटर किस तरह उनके खेमे में आएंगे, इसके लिए सभी प्रयासरत दिखे। वोटर भी चतुराई से अपने बीच आने वाले एक पद के अनेकों दावेदार को अपना समर्थन देने की बातें करते हैं। संभावित उम्मीदवार गांव में आवास, शौचालय, गली-नाली, पानी गली की व्यवस्था को चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों को गोलबंद करने दिखे। सदर प्रखंड क्षेत्र में इस बार पंचायत चुनाव को लेकर के युवाओं की सोच पूरी तरह शिक्षा पर फोकस है। युवा चाहते हैं कि ऐसा जनप्रतिनिधि का चयन करें जो शिक्षा को लेकर चितित रहें। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को प्रखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान खोलवाने पर भी ध्यान देना होगा।

chat bot
आपका साथी