खड़गपुर में 12 नए मुखिया जी, छह पुराने पर भरोसा

संवाद सूत्र, मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के18 पंचायतों का चुनाव परिणाम मंगलवार की देर शाम आया। 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:31 PM (IST)
खड़गपुर में 12 नए मुखिया जी, छह पुराने पर भरोसा
खड़गपुर में 12 नए मुखिया जी, छह पुराने पर भरोसा

संवाद सूत्र, मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के18 पंचायतों का चुनाव परिणाम मंगलवार की देर शाम आया। 18 मुखिया में महज छह निर्वतमान मुखिया कुर्सी बचाने में सफल रहे। दो में एक जिला परिषद सीट पर मतदाताओं ने नए चेहरे को मौका दिया है। प्रखंड के सभी पंचायतों में वोटरों ने बड़ा उलटफेर किया है। प्रखंड के 18 पंचायत का चुनाव परिणाम काफी अलग रहा। जनता ने छह पुराने मुखिया पर भरोसा जताया है। 12 नए मुखिया और एक जिला परिषद सदस्य पद पर नए चेहरों को चुना है। मतदाताओं ने स्वाद बदला और तत्कालीन मुखिया जी की कुर्सी से बेदखल कर दिया। बढ़ौना के मुखिया विभाष कुमार निराला, नाकी की शोभा देवी, मुढैइ के कुंदन कुमार को फिर से मौका मिला, जिसने जनता का विश्वास जीता। नये मुखिया में भी जिम्मेदार और साफ सुथरे चेहरे को मौका मिला है।

---------------------------------------

आधी आबादी के हाथ में कमान

पंचायत की कमान फिर आधी आबादी के हाथों में है। कड़ी सुरक्षा के बीच पारदर्शिता के साथ डायट सेंटर में निर्धारित समय से शांतिपूर्ण माहौल में मतों की गिनती 8:30 बजे शुरू हुई। मतगणना केंद्र के दोनों मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी दिखे। किसी को बगैर पहचान पत्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी।

--------------------------------------------

परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक

पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही जीते प्रत्याशी और उनके समर्थक खुशी से झूम उठे तो कई हार का मुंह देखने वाले प्रत्याशी व उनके साथी के चेहरे पर मायूसी छाई रही। इस दौरान जमकर अबीर व गुलाल उड़ते रहे पूरवसराय स्थित डाइट सेंटर में बनाए गए मतगणना स्थल में शात होते सभी चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके थे। जीत के जश्न मनाने में हर कोई आगे रहना चाहता था। हर चेहरा अबीर-गुलाल के रंग में रंगा नजर आया। कई प्रत्याशियों ने जीत पक्की देख पहले से ही माला की व्यवस्था कर रखे थे। जीत की सूचना मिलते ही प्रत्याशी बाहर आकर अपने समर्थकों को इसकी सूचना देते थे बस शुरु हो जाते नाचने गाने का दौर। मतगणना स्थल सार्टिफिकेट हासिल करने के बाद एक एक कर विजयी प्रत्याशियों काफिला बारह निकल कर एक दूसरे को जीत की बधाई देते नजर आए।

----------------------------------------

मतगणना स्थल पर थी चाक-चौबंद व्यवस्था

पूरवसराय स्थित डायट सेंटर में बनाए गए मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ। देखते ही देखते शाम पांच बजे तक सभी सात सीटों का परिणाम भी आ गया। डीडीसी संजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता डा. कुंदन, एसडीएम खुशबू गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहे।

-----------------------

खड़गपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव परिणाम

-----------------------------

1- तेलियाडीह पंचायत से

धर्मवीर को मिले 1065, जीत 127 से

संतोष कुमार को 938 मत मिला

------------------------

2-नाकी पंचायत से

शोभा देवी को मिले 1703, जीती 827 मत से

पूजा कुमारी 876 मत मिला

------------------------

3- बहिरा पंचायत

रेणु कुमारी 2781 को मिले जीती 1437 मत से

पूजा कुमारी को1344 मत मिला

----------------------

4-अग्रहण पंचायत

जया किशोरी देवी को मिले 1641 मत, जीत 797 वोट से

रेखा देवी को 844 मत मिला।

---------------------------

5- बढ़ौना पंचायत

विभास कुमार निराला को मिले 1985 मत जीते 32 वोट

सुभाष कुमार मंडल 1953 मत मिले

--------------------

6- गोवड्डा पंचायत

सोनी देवी को मिले 3004 जीती 698 मत

राजो शोरेन 2306 मत मिले

------------------------

7- कौड़ियां पंचायत

कुर्मा देवी को मिले 2367 जीती 162 मत से

मुन्नी देवी 2205 मत प्राप्त हुआ।

----------------------------

8- बैजलपुर पंचायत

विजय ताती को मिले 2498 जीते 114 मत से

अमरजीत दास 2384 मत प्राप्त हुए।

---------------------------

9- मुंढेरी पंचायत

कुंदन मंडल को मिले 2588 जीते 1472 मतों से राजेंद्र बिद को मिले 1116 मत प्राप्त हुए

------------------------

10- रथैठा पंचायत

राहुल कुमार को मिले 842 जीत 164 मत से

अवधेश यादव को मिले 681 मत प्राप्त हुआ

-----------------------

11- बरूई पंचायत

जितेंद्र बिद को मिले 1323 जीत 37 मत से

रंजन कुमार बिद को 1286 मत प्राप्त हुआ।

---------------------------------

12 - रमनकाबाद पश्चिम पंचायत से

छोटेलाल प्रसाद को मिले 1316, जीत 287 से

अजय कुमार अजय को 1029 मत मिला

------------------------

13- रमनकाबाद पूर्वी पंचायत से

द्वारिका सिंह को मिले 1877 मत, 51 से जीत

अनामिका सिंह 1826 मत मिले

------------------------

14- मझगाय पंचायत

संगीता कुमारी यादव को मिले 2179 जीती 509 मत से

सुनिता देवी को 1670 मत मिला

----------------------

15- मुरादे पंचायत

सरस्वती देवी को मिले 1913, जीत 97 मत से

रेनू देवी को मिले 1816 मत मिला

---------------------------------

16- गगटा पंचायत

निर्मला देवी को मिले 1119, जीत 249 मत से

मंजू देवी को मिले 870 मत

-----------------

17- दरियापुर -1 पंचायत

रेनू देवी को मिले 2903 जीत 503 मत से

चिता देवी को मिले 2400 मत

-----------------

18- दरियापुर-2 पंचायत

आशुतोष कुमार को मिले 944, जीत 167 मत

भोला प्रसाद वर्मा को मिला 777 मत

---------------------------------

जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ

गायत्री देवी को मिले 8898 वोट, 3160 मतों से जीत, पूजा कुमारी को मिले 5738 मत।

-------------

जिला परिषद क्षेत्र संख्या नौ

सुमन कुमारी को मिले 8398 मत, 211 मतों से जीती, रीना देवी को मिले 7187 मत ।

chat bot
आपका साथी