टेटिया बम्बर में मतदान आज, 54210 वोटर करेंगे 210 पदों का फैसला

मुंगेर । जिले के टेटिया बम्बर प्रखंड में पंचायत चुनाव दूसरे चरण में 29 सितंबर यानी बुधवार को है। इस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:26 PM (IST)
टेटिया बम्बर में मतदान आज, 54210 वोटर करेंगे 210 पदों का फैसला
टेटिया बम्बर में मतदान आज, 54210 वोटर करेंगे 210 पदों का फैसला

मुंगेर । जिले के टेटिया बम्बर प्रखंड में पंचायत चुनाव दूसरे चरण में 29 सितंबर यानी बुधवार को है। इस बार 54210 मतदाता 210 पदों पर किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य एक, मुखिया पद के लिए सात, सरपंच पद के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नौ वार्ड सदस्य पद के लिए 96, पंच पद के लिए 96, कुल 210 उम्मीदवारों का चुनाव कराने के लिए पदाधिकारी तैयारी शुरू कर दी है। 96 मूल बूथ तीन सहायक बूथ बनाया गया है। टेटिया पंचायत के 10268 मतदाता, भूना पंचायत के 7602 मतदाता, कैशौली पंचायत के 7735 मतदाता, नौनाजी पंचायत के 6612 मतदाता, बनहरा पंचायत के 7426 मतदाता धोरी पंचायत के 6472 मतदाता बनगामा पंचायत के 80 95 मतदाता कूल 54210 मतदाता 210 पद का भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक ही होगा। ---------------------------- वोटरों की होने लगी पूछ दूसरे चरण का चुनावी प्रचार सोमवार को है थम गया है। ऐसे में जिला परिषद सदस्य, मुखिया पंचायत समिति सदस्य, सरपंच वार्ड सदस्य व पंच पद के उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए सुबह से ही शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवारों की ओर से पक्ष में मतदान कराने के लिए कहने पर मतदाताओं का भाव बढ़ गया है। कल तक जो मतदाताओं की कोई पूछने वाले नहीं था। उम्मीदवारों ने मतदाताओं को पक्ष में मतदान कराने के लिए खातीरदारी कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच वार्ड सदस्य पंच के उम्मीदवार अपने पद बचाने के लिए विकास कार्यों को गिनाते हुए मतदाताओं से फिर से जिताने की अपील कर रहे हैं। नए उम्मीदवार भी वर्तमान उम्मीदवारों को हराने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी