मतदान में एक माह शेष, अभी से ताल ठोक रहे संभावित प्रत्याशी

मुंगेर । अब प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:44 PM (IST)
मतदान में एक माह शेष, अभी से ताल ठोक रहे संभावित प्रत्याशी
मतदान में एक माह शेष, अभी से ताल ठोक रहे संभावित प्रत्याशी

मुंगेर । अब प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में 24 अक्टूबर को मतदान होना है। समय लंबा होने के कारण संभावित प्रत्याशियों अपनी जीत को लेकर अभी से ही ताल ठोकना शुरू कर दिया है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच से लेकर वार्ड सदस्य पद के लिए संभावित उम्मीदवारों की चहल कदमी शुरू हो गई है। विभिन्न पदों के संभावित उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। प्रचार प्रसार के दौरान पुराने के साथ-साथ नई संभावित प्रत्याशी अपनी जीत के लिए ताल ठोकने लगे हैं। चुनाव को लेकर गांव में चर्चाएं भी तेज होने लगी है।

----------------------------

चाय पान की दुकानों से लेकर चौक चौराहे चर्चा

वर्तमान जनप्रतिनिधियों से लेकर पुराने दावेदार के बीच नए नए दावेदार भी सामने आने लगे हैं। कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के दंगल में कूदने को तैयार हैं। चाय पान की दुकानों से लेकर पंचायत के चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले में चौपाल भी सजने लगी है। चौपाल में बैठने वाले ग्रामीण ईमानदार, कर्मठ प्रत्याशी को मत देने की चर्चाएं कर रहे हैं। संभावित उम्मीदवार वोटरों का मन टटोल रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में चुनाव होगा। सूचना का प्रकाशन 29 और नामांकन 30 सितंबर से शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है। नौ अक्टूबर से संवीक्षा और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर को है। मतदान 24 अक्टूबर और 26-27 अक्टूबर के बीच काउंटिग होना है।

chat bot
आपका साथी