तारापुर में सुबह सात से शाम पांच तक मतदान, भयमुक्त होकर करें वोट : नवीन

मुंगेर । तारापुर प्रखंड में शुक्रवार को मतदान है। प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह चुस्त और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:57 PM (IST)
तारापुर में सुबह सात से शाम पांच तक मतदान, भयमुक्त होकर करें वोट : नवीन
तारापुर में सुबह सात से शाम पांच तक मतदान, भयमुक्त होकर करें वोट : नवीन

मुंगेर । तारापुर प्रखंड में शुक्रवार को मतदान है। प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह चुस्त और दुरुस्त है। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा।

10 पंचायतों में भयमुक्त माहौल मतदाता वोट करेंगे। यह जानकारी बुधवार को डीएम नवीन कुमार व एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में दी। डीएम ने कहा कि तारापुर प्रखंड के 10 पंचायतों में शुक्रवार को मतदान है। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है। कुल 110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।चुनाव को लेकर हर पंचायत में एक-एक कलस्टर तथा दो-दो सेक्टर बनाए गए हैं। मतदान केंद्र तक ईवीएम तथा बैलेट बाक्स पहुंचाने तथा एकत्र करने के लिए कुल 60 पेट्रोलिग कम कलेक्टिग पार्टी बनाई गई है। डीएम ने बताया कि चुनाव को शांतिनपूर्ण संपन्न कराने के लिए कुल 1283 लोगों को बांड डाउन कराया गया। मतदान के दिन अंतरजिला सीमा को सील रहेगा। मतदान को लेकर कुल 712 शस्त्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर कुल 399 शस्त्रों को जमा कराया गया।

---------------------------

170 पुलिस पदाधिकारी और 565 जवान तैनात

एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण, निश्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए कुल 170 पुलिस पदाधिकारी तथा 565 पुलिस बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी पुलिस पदाधिकारी तथा बल के जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहेंगे।

-------------------------------

प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष

जबकि चुनाव की निगरानी के लिए 2 जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसके तहत सीओ तारापुर को प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 8544412673 है। जबकि नियंत्रण कक्ष का नंबर 7766050825 है। इसी प्रकार अनुमंडल स्तर पर सब रजिस्टार सत्यप्रकाश अनंत को नियंत्रण कक्ष का प्रभार दिया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 9122309003 है तथा नियंत्रण कक्ष का नंबर 06342256340 है। इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नंबर 06344-222402 तथा 221001 है। जबकि इसका प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस को बनाया गया है। जिनका नंबर 9431005053 है।

----------------

कई बूथों से वेबकास्टिग

तारापुर प्रखंड के 10 बूथों से मतदान की वेबकास्टिग की जाएगी। इसी प्रकार मध्य विद्यालय रणगांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 39 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। प्राथमिक विद्यालय देवगांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 120 को पिक मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां मतदान में शामिल सभी कर्मी महिला होंगी।

------------------------------------

मतदान केंद्र मोबाइल पर पाबंदी

डीएम नवीन कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा कोई भी मतदान कर्मी मोबाईल नहीं रख पाएंगे। यदि वे वहां मोबाईल लेकर भी जाएंगे तो वे उसे बंद कर रख देंगे। कोई भी मतदाता मोबाईल लेकर मतदान केंद्र पर नहीं आएंगे तथा न ही मतदान कक्ष में मोबाईल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी