संग्रामपुर में शुरू हुआ नामांकन, पहले दिन 192 ने भरा नामांकन पर्चा

मुंगेर । संग्रामपुर प्रखंड में तीसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के पहले दिन मुखिया पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:26 PM (IST)
संग्रामपुर में शुरू हुआ नामांकन, पहले दिन 192 ने भरा नामांकन पर्चा
संग्रामपुर में शुरू हुआ नामांकन, पहले दिन 192 ने भरा नामांकन पर्चा

मुंगेर । संग्रामपुर प्रखंड में तीसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के पहले दिन मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल 192 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया हैं। नामांकन को लेकर संग्रामपुर बाजार में समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई। नामांकन देकर निकले प्रत्याशी के समर्थक उन्हें माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत करते दिखे। दुरमट्टा, बढ़ौनिया, रामपुर, दीदारगंज, बलिया, दुर्गापुर, झिकुली, कुसुमार, ददरीजाला, कटियारी आदि पंचायत से मुखिया पद के लिए 19, पंचायत समिति पद के लिए 12, सरपंच पद के लिए 11, पंच पद के लिए 40, वार्ड सदस्य पद के लिए 110 प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड में 10 पंचायत के एक जिला परिषद एक, मुखिया 10 सरपंच 10, पंचायत समिति सदस्य 13, वार्ड सदस्य 129, पंच 129 निर्वाचित होंगे।

------------------------

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नामांकन कक्ष से 100 मीटर पहले ड्राप गेट बनाया गया। प्रखंड परिसर के गेट पर शिविर लगाया गया है। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सशस्त्र बल साथ प्रतिनियुक्त थे। नामांकन कक्ष भवन से बाहर हेल्प डेस्क बना था। प्रखंड के सभी 10 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग अलग टेबल की व्यवस्था की गई थी।

----------------------------

क्षेत्र संख्या 14 संग्रामपुर से एक का नामांकन

संसू, तारापुर (मुंगेर) : अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मुंगेर जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 संग्रामपुर से कुसमार के पूनम देवी, इंद्रा देवी, सरकटिया की पूनम भारती, बेलबिहमा की देवयंती देवी, बद्री विशाल की रूबी देवी, सिसुआ की ब्यूटी विश्वास ने नामांकन शुल्क जमा कर एनआर कटाया। नामांकन के पहले दिन एकमात्र नामांकन सरकटिया की पूनम भारती ने किया। तारापुर अनुमंडल के तारापुर संग्रामपुर व असरगंज के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के जिला परिषद प्रदेश प्रत्याशी का नामांकन अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष होना है।

chat bot
आपका साथी