भूमि विवाद में उलझे पदाधिकारी, जनता दरबार में उमड़ी भीड़

मुंगेर । आदर्श थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में परिवारिक व भूमि विवाद से संब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:06 PM (IST)
भूमि विवाद में उलझे पदाधिकारी, जनता दरबार में उमड़ी भीड़
भूमि विवाद में उलझे पदाधिकारी, जनता दरबार में उमड़ी भीड़

मुंगेर । आदर्श थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में परिवारिक व भूमि विवाद से संबंधित समस्या में उलझे पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के आपसी सामंजस से आधा दर्जन मामले का निपटारा किया। वहीं, कई मामले का समाधान अगले जनता दरबार में करने का आश्वासन दिया। सप्ताहिक जनता दरबार की कार्रवाई अंचलाधिकारी जयप्रकाश व प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी की उपस्थिति में हुई। जनता दरबार में माफी से संबंधित भूमि विवाद मामले का निपटारा दोनों पक्षों के सहमति से किया गया। सखीचंद तांती, राजकिशोर चौरसिया, उमेश चंद्र महतो, सनी कुमार, मीरा देवी, उमा देवी, विजय साह सहित कई फरियादियों के आवेदन पर कार्रवाई की गई। वालीपुर के अजबलाल पासवान व अमित पासवान के सार्वजनिक जमीनी विवाद मामले को लेकर पहले अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों को दी। रामपुर निवासी इंदिरा देवी व सदानंद सिंह के रास्ता विवाद को लेकर सक्षम न्यायालय में मामला को रखने की बात कहीं गई। रामनगर थाना क्षेत्र के भागी चक निवासी डा. दीनदयाल गोस्वामी ने अपनी जमीन को घेराबंदी करने को लेकर व पड़ोसी द्वारा तंग तबाह करने को लेकर आवेदन दिया। जनता दरबार में सभी तरह के मामले की सुनवाई करते हुए अंचलाधिकारी ने अधिकांश मामले में जहां अगले तिथि को सुनवाई करने की बात कही तो कई मामले में विपक्ष पार्टी को नोटिस करने का निर्देश जारी किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सीआइ रमेश प्रसाद,नाजिर सुधीर कुमार पांडे, कर्मचारी कविता कुमारी, रवि शंकर, विनोद कुमार, एसआइ रंजीत कुमार, सफियाबाद ओपी से एसआई मनोरंजन कुमार, रामनगर थाना के एएसआ मोहन कुमार सिंह, ईस्ट कॉलोनी के एएसआइ बलविदर सिंह सहित दर्जनों फरियादी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी