भूमि पूजन कार्यक्रम को देखने के लिए टीवी सेट पर जमी रही निगाहें

मुंगेर । पांच शताब्दी का इंतजार और संघर्ष बुधवार को समाप्त हुआ। आखिरकार अयोध्या में भगवान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:35 PM (IST)
भूमि पूजन कार्यक्रम को देखने के लिए टीवी सेट पर जमी रही निगाहें
भूमि पूजन कार्यक्रम को देखने के लिए टीवी सेट पर जमी रही निगाहें

मुंगेर । पांच शताब्दी का इंतजार और संघर्ष बुधवार को समाप्त हुआ। आखिरकार अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया। भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव कवरेज देखने के लिए लोगों की नजरें टीवी सेट से चिपकी रही। इस कारण बुधवार को एक बजे दिन तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम रही। लोग अपने अपने घरों में टीवी सेट के आगे डटे रहे। बाजार आए लोग टीवी दुकानों के आगे खड़े होकर भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख रहे थे। दूसरी ओर बरियारपुर प्रखंड में भी हर उम्र के लोग टीवी से चिपके रहे। लोगों का उत्साह देख ऐसा लग रहा था, मानो वे भूमि पूजन की हर तस्वीर को अपने आंखों में कैद कर लेना चाह रहे थे। लोग मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के हर एक धार्मिक रीति रिवाज को देखकर अपने आपको स्वयं अयोध्या में रामलला के निकट पा रहे थे । लोगों ने कहा कि 500 वर्ष के बाद आखिरकार भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर मंदिर मिल गया । राम मंदिर निर्माण के लिए सभी लोगों का प्रयास आखिर सफल हो गया। राम मंदिर आपसी भाईचारे का प्रतीक बन गया है। बुजुर्ग दीपनारायण प्रसाद ने कहा कि आज हर भारतीय का हृदय खुशी से झूम उठा। भगवान राम के मंदिर के कार्य में लगे हर लोगों को इसके लिए बधाई। श्रीराम दल के मीडिया प्रभारी पवन दुवे ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से क्षेत्र में हर्ष है। सभी मंदिर में दिए जलाए जाएंगे। प्रेम कुमार ने बताया कि जब से टीवी पर प्रसारण शुरू हुआ, परिवार के साथ बैठकर हर कार्य को देखा। ऐसा लगा जैसे अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए भागीदारी दे रहे हैं। अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि अब रामराज्य की कल्पना सच होने वाली है। दमयंती देवी पूरे कार्यक्रम के दौरान रामचरितमानस का पाठ करती रही। प्रखंड में हर ओर उल्लास का वातावरण बना रहा।

chat bot
आपका साथी