कोरोना डयूटी करने वाले शिक्षकों को अविलंब राशि भुगतान कराने की मांग

मुंगेर । बिहार सरकार के आदेशानुसार कोविड 19 संक्रमण की अवधि में देर रात अथवा अवकाश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:48 PM (IST)
कोरोना डयूटी करने वाले शिक्षकों को अविलंब राशि भुगतान कराने की मांग
कोरोना डयूटी करने वाले शिक्षकों को अविलंब राशि भुगतान कराने की मांग

मुंगेर । बिहार सरकार के आदेशानुसार कोविड 19 संक्रमण की अवधि में देर रात अथवा अवकाश के दिन में कर्तव्य पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों को अल्पाहार एवं भोजन की राशि का नगद भुगतान 31 नवंबर तक करने का आदेश दिया गया है।

इस बाबत प्रधानाध्यापक सह अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार, अध्यक्ष अमित मानकर, मुदित कुमार, गुरुदेव कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि लॉकडाउन फेज -1 से ही क्वारंटाइन सेंटर में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई। सैकड़ों शिक्षकों ने तीन शिफ्ट में अपनी सेवा दी। राज्य सरकार ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर आदेश दिया था कि कोविड 19 से संबंधित कार्य में लगे कर्मियों को अल्पाहार के लिए एक सौ एवं भोजन के लिए दो सौ पचास रुपये की दर से भुगतान किया जाए, लेकिन आज तक जिले में शिक्षकों को किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया जा सका है। संघ के नेताओं ने डीएम से अविलंब राशि का भुगतान कराने की अपील की।

chat bot
आपका साथी