अभाविप ने किया भोजन का वितरण

जागरण संवाददाता मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई की ओर से सेवा बस्ती में भोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:34 PM (IST)
अभाविप ने किया भोजन का वितरण
अभाविप ने किया भोजन का वितरण

जागरण संवाददाता, मुंगेर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई की ओर से सेवा बस्ती में भोजन वितरण किया गया। नेतृत्व जिला संयोजक सन्नी कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भोजन उतना ही थाली में लें कि जो व्यर्थ ना जाए, भोज में जो खाना बचता है वह किसी जरूरतमंद को मिल जाने से उनका एक दिन का भोजन हो जाएगा, इसलिए भोज मे बचे भोजन को जरूरतमंद तक पहुंचा दे, या विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भी सूचित कर सकते हैं, ताकि उस भोजन को उचित स्थान तक पहुंचाया जा सके। छात्र नेता सूरज कुमार ने कहा कि सेवा परमो धर्म को ध्यान में रखते हुए अभाविप का यह छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जब भी आपके घर कोई समारोह हो तो बचे हुए भोजन को बासी होने से पहले उचित स्थान तक पहुंचा दें, ताकि किसी जरूरतमंद तक पहुंच सके। इस अवसर पर संगठन मंत्री दिनेश कुमार, नगर कार्यकारिणी सागर मिश्रा, राजा दीपक सिंह, शशि शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

25 लीटर शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

संसू, टेटिया बंबर (मुंगेर) : टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कोलायश गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अभय कांत चंदा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोलायश गांव में शनिवार को छापेमारी कर सुनामी मुरमुर, फुल कुमारी व मालो देवी को पकड़ा गया है। सभी को जेल भेज दिया गया।

--- बैठक में बीडीओ ने दिए निर्देश

संसू, टेटिया बंबर (मुंगेर) : प्रखंड कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, विकास मित्र व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहायक के साथ बैठक हुई। बीडीओ ने सरकारी भूमि व भूमिहीनों को चिन्हित कर सूची बनाने का निर्देश दिया। शौचालय, वृद्धा पेंशन के लाभुकों का भी सूचित तैयार करने की बात कही। बैठक मे पंचायत सचिव विवेकानंद राय, पीयूष कुमार, तरुण कुमार, अशोक मांझी, धर्मदास मांझी, रंजीत मांझी, सविता कुमारी सहित कई थे।

chat bot
आपका साथी