एचएस कॉलेज के प्राचार्य ने कुलपति को भेजा इस्तीफा

मुंगेर । हवेली खड़गपुर के एकमात्र अंगीभूत हरि सिंह महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:16 PM (IST)
एचएस कॉलेज के प्राचार्य ने कुलपति को भेजा इस्तीफा
एचएस कॉलेज के प्राचार्य ने कुलपति को भेजा इस्तीफा

मुंगेर । हवेली खड़गपुर के एकमात्र अंगीभूत हरि सिंह महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी के कमी के कारण महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा कर रह गई है। वहीं, गैर शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से महाविद्यालय के प्राचार्य ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया। समस्याओं का समाधान नहीं होने से नाराज हरि सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रंजन कुमार सिंह ने प्राचार्य पद से हटाने के लिए एमयू के कुलपति को अब तक तीन बार इस्तीफा देकर प्राचार्य के पद से मुक्त करने की मांग की। इसके बाद भी प्राचार्य का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। परेशानियों का आलम यह है कि मात्र दो महिलाकर्मी तथा दो चतुर्थवर्गीय कर्मी के भरोसे महाविद्यालय के सभी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। अभी नामांकन का समय है। इस कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन कराने महाविद्यालय पहुंचते हैं। कर्मियों की कमी के कारण छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉलेज कर्मियों ने बताया कि मार्च-अप्रैल-मई का वेतन बनाने के लिए एक कर्मी विश्वविद्यालय से आए थे। मात्र दो दिन में ही वे चले गए। वहीं कॉलेज में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी के शिक्षक नहीं रहने के कारण लगभग 700 छात्र-छात्राओं के भविष्य पर ग्रहण सा दिख रहा है। नन टीचिग कर्मी लेखापाल, पुस्तकालय अध्यक्ष, रसायन विभाग, भौतिकी, जीव विज्ञान के स्टोर कीपर, प्रधान सहायक आदि समेत कई पद खाली पड़े हुए हैं। महाविद्यालय की परेशानियों से विश्वविद्यालय के कुलपति को कई बार अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की गई। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन का उदासीन रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है। इधर इस संबंध हरि सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए मैंने कई बार समस्याओं का समाधान के लिए कुलपति से आग्रह किया। लेकिन कोई नतीजा न होता देख परेशान होकर मैंने कुल तीन बार कुलपति को अपना इस्तीफा सौंपते हुए प्राचार्य के दायित्वों से मुक्ति करने का अनुरोध किया है। ना तो हमारा इस्तीफा स्वीकार किया जा रहा है और ना ही महाविद्यालय के समस्याओं का समाधान ही निकाला जा रहा है।

---------------------

कोट

एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर के प्राचार्य ने तीन बार प्राचार्य पद से हटाने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की कमी और अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है। उनके आवेदन पर विचार किया जा रहा है।

कर्नल विजय कुमार ठाकुर, कुल सचिव एमयू

chat bot
आपका साथी