दुर्गा पूजा की तैयारी को ले बड़ी दुर्गा मंदिर समिति सदस्यों की बैठक संपन्न

मुंगेर । नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में दुर्गा में पूजा की तैयारी को लेकर मंदिर समिति सदस्यों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
दुर्गा पूजा की तैयारी को ले बड़ी दुर्गा मंदिर समिति सदस्यों की बैठक संपन्न
दुर्गा पूजा की तैयारी को ले बड़ी दुर्गा मंदिर समिति सदस्यों की बैठक संपन्न

मुंगेर । नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में दुर्गा में पूजा की तैयारी को लेकर मंदिर समिति सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने की। बैठक में कोरोना काल के दौरान दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किए गए । सदस्यों ने कहा कि अब तक प्रशासन द्वारा कोई भी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा की तैयारी किस प्रकार की जाएगी, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर दुर्गा पूजा सादगी के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान सामूहिक आरती और किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने इस बार पूजा के दौरान समिति सदस्यों को एतिहात के साथ शारीरिक दूरी और मास्क का अनुपालन का निर्देश दिया गया है। इसके पूर्व कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता और उप कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार केशरी ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सचिव सुनील रंजन, उप सचिव अमित कुमार, विभूति रंजन, प्रभाकर सिंह, संतोष केशरी, विश्वनाथ केशरी, विकास केशरी, सुबोध कुमार साह, राम खेलावन स्वर्णकार, माधव कुमार, शशि कुमार, टुनटुन पंडित, सोनू गुप्ता सहित मंदिर समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी