बड़ी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक

मुंगेर । बड़ी दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष ध्रुव नारायण मंडल की अध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 09:11 PM (IST)
बड़ी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक
बड़ी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक

मुंगेर । बड़ी दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष ध्रुव नारायण मंडल की अध्यक्षता में हुई। सचिव चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि अभी तक प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा को संपन्न कराने के लिए कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा, लेकिन सुनने में आ रहा है कि प्रशासन नवमी के दिन ही मूर्ति के विसर्जन की बात कर रही है। बड़ी दुर्गा पूजा समिति मुंगेर के निर्णय को मानते हुए हमलोग दशमी के दिन ही मूर्ति का विसर्जन करेंगे। नवमी के दिन किसी भी हाल में मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा । प्रशासन लोगों के आस्था के खिलाफ कार्य नहीं करें। दशमी के दिन माता को खोइचा देने के बाद ही विसर्जन होता है। नियम तथा आस्था को तोड़कर समिति किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय को देखते हुए मंदिर परिसर की सजावट की जाएगी तथा बिजली के बल्ब झालर बाजार क्षेत्र में लगाए जाएंगे। किसी भी प्रकार का तोरण द्वार या सजावट नहीं की जाएगी। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। लेकिन विसर्जन के सवाल पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ।बैठक में प्रफुल्ल कुमार, कन्हैया साह, जतन मंडल, अंशुमान सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी