पूजा समिति की बैठक में 26 को प्रतिमा का विसर्जन करने के निर्देश

मुंगेर । बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। पहले चरण के मतदा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:11 AM (IST)
पूजा समिति की बैठक में 26 को प्रतिमा का विसर्जन करने के निर्देश
पूजा समिति की बैठक में 26 को प्रतिमा का विसर्जन करने के निर्देश

मुंगेर । बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। पहले चरण के मतदान की प्रशासनिक तैयारी तेजी से की जा रही है। मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भी 28 अक्टूबर को ही मतदान होगा। ऐसे में पूजा समितियों को 25 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाने और 26 को प्रतिमा का विसर्जन करने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को सरकार के आदेशनुसार अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ खगेश चंद्र झा और एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने शहर के गणमान्य नागरिक और पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ ने कहा कि गृह सचिव के आदेशनुसार 25 अक्टूबर को ही विजयादशमी का पर्व मनाना है और दूसरे दिन 26 अक्टूबर की देर रात प्रतिमाओं को विसर्जन किया जाना है। वहीं, दूसरी ओर बड़ी दुर्गा मदिर संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बार बार तारीख में बदलाव किया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक में पूजा समिति के सदस्यों की बात सुने बिना अधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार विजयादशमी पर्व 26 अक्टूबर को होना तय है। परंपरा यह है कि मां की गोद भराई के बिना पूजा संपन्न नहीं हो सकती। लेकिन नवमी पूजा को ही विजयादशमी मनाने के लिए बाध्य किया जा जाना कितना उचित है। निर्वाचन आयोग को पर्व त्योहार को ध्यान में रख कर चुनाव की तिथि तय करनी चाहिए थी। मुंगेर की दुर्गा पूजा का काफी महत्व है। ऐसे में जिला प्रशासन को जन भावना को ध्यान में रख कर निर्णय करना चाहिए। इस संबंध में एसडीओ खगेशचंद्र झा ने कहा कि सोमवार को डीएम के समक्ष होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी