पार्ट वन में नामांकन को अबतक आए 45492 आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:41 PM (IST)
पार्ट वन में नामांकन को अबतक आए 45492 आवेदन
पार्ट वन में नामांकन को अबतक आए 45492 आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्से में। रविवार तक 45 हजार 492 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। जबकि 41 हजार 476 छात्र-छात्राओं ने यूएमआइएस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया। अब तक कला के विषयों में 40 हजार 215 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया, जबकि 36 हजार 926 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। विज्ञान के विषयों चार हजार 454 छात्र छात्राओं आवेदन किया है। जबकि तीन हजार 858 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वाणिज्य विषय में 824 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है जबकि 692 ने शुल्क भी जमा कर दिया। वोकेशनल कोर्सेज बीसीए, बीबीए और बायोटेक में अब तक कुल 286 आवेदन आए हैं और 242 छात्र-छात्राओं ने शुल्क भी जमा कर दिया है। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्सेज में 44 दिनों में 45 हजार 492 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि कुल 41 हजार 476 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी