रेल टिकट की अवैध बुकिग के आरोप में छापामारी, संचालक गिरफ्तार

मुंगेर । अवैध तरीके से रेल टिकट बुकिग की गुप्त सूचना पर सुल्तानगंज आरपीएफ की टीम ने सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:06 PM (IST)
रेल टिकट की अवैध बुकिग के आरोप में छापामारी, संचालक गिरफ्तार
रेल टिकट की अवैध बुकिग के आरोप में छापामारी, संचालक गिरफ्तार

मुंगेर । अवैध तरीके से रेल टिकट बुकिग की गुप्त सूचना पर सुल्तानगंज आरपीएफ की टीम ने सोमवार को तारापुर पहुंच कर छापामारी की। प्रखंड कार्यालय के समीप आरपीएफ सुल्तानगंज पुलिस ने तारापुर पुलिस के सहयोग से डिजिटल ऑनलाइन सेंटर में छापामारी की। घंटों चली छापामारी के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर से रेलवे पुलिस ने 23 रेल टिकट बरामद किया, जो आईआरसीटीसी से व्यक्तिगत आईडी से बुक किए गए थे। टिकट अलग-अलग रेलवे स्टेशनों एवं अलग-अलग तिथि के थे। छापामारी के दौरान दो कंप्यूटर, दो प्रिटर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल एवं 1600 रुपये नगद बरामद किया गया । आरपीएफ सुल्तानगंज के एसआइ सुधांशु कुमार सुधा ने बताया कि डिजिटल ऑनलाइन सेंटर के संचालक मुंगेर जिले के वरदह निवासी वली रहमान हैं। आरोपित पर अवैध रेल टिकट का व्यापार करने का आरोप है। छापामारी में दुकान से 23 बुक किए गए रेलवे टिकट एवं अन्य सामान बरामद किए गए। वहीं, संचालक वली रहमान को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ सुल्तानगंज ले गई । रेलवे पुलिस द्वारा की गई छापामारी से पूरे शहर में फर्जी तरीके से टिकट बनाने वाले लोगों में खलबली मच गई। कई दुकानदार छापामारी के दौरान अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग गए। इस अवसर पर आरपीएफ के एएसआइ बीएस मुर्मू, तारापुर के एएसआइ राजकिशोर यादव मौजूद थे। गिरफ्तार युवक तारापुर अनुमंडल अस्पताल में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।

chat bot
आपका साथी