जिले से लेकर प्रखंडों में याद किए गए बाबा साहब

जागरण टीम मुंगेर संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:44 PM (IST)
जिले से लेकर प्रखंडों में याद किए गए बाबा साहब
जिले से लेकर प्रखंडों में याद किए गए बाबा साहब

जागरण टीम, मुंगेर : संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि सोमवार को जिले से लेकर प्रखंडों में मनाई गई। अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद की ओर से आंबेडकर भवन में भव्य कार्यक्रम हुआ। परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बासुकी पासवान उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, उनके बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष बिदेश्वरी पासवान, महासचिव रामस्वरूप पासवान, हेमा देवी, उपाध्यक्ष राम सुमिरण पासवान ने विचार रखे। जदयू मुंगेर विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार रघु सभा की अध्यक्षता में बैठक हुई। सदर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की देखरेख में भरत लाल चौधरी, महेंद्र मांझी, ब्रह्मदेव दास, सुमित्रा देवी महेंद्र रजक, संजय मांझी को सम्मानित किया गया। राजद परिवार की ओर से आंबेडकर चौक पर प्रतिमा पर राजद कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष डा. देवकीनंदन सिंह ने किया। प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, सीपीआइ के जिला सचिव दिलीप सिंह, राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार हिमांशु, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा. बबीता भारती, जिला महासचिव रंजीत गुप्ता, मु. एजाज अहमद, आदर्श राजा, अशोक रजक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मु. राइन, मु. शकील सहित दर्जनों नेता कार्यकत्र्ता थे। राजद जिला उपाध्यक्ष सह-प्रवक्ता मंटू शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। ---------------------------------------------------------- जमालपुर में माल्यार्पण के बाद किया याद संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : नवयुवक संघ की ओर से गौरीपुर गांव में दिलीप पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सह मुखिया सुरेंद्र पासवान उर्फ सुलो, विशिष्ट अतिथि शशि पासवान ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रमेश झा, विवेक यादव, निशू कुमार, प्रीतम कुमार, कार्तिक, मनोज, प्रवेश, संतोष, गौतम, धर्मेंद्र, विनोद पासवान, निलेश, अरुण, राजा सहित कई मौजूद थे। दूसरी ओर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में मनाई गई। कारखाना गेट संख्या छह पर संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राजद नेता ने विचार रखे। राजद नेता राकेश चौधरी, विमल कुमार, मंतोष कुमार, विवेक कुमार सहित कई मौजूद थे। ------------------------------------------- असरंगज में किया गया सम्मानित संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) : प्रखंड क्षेत्र के ढोल पहाड़ी दुर्गा मंदिर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह उर्फ दारा सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला जदयू के प्रवक्ता मनोरंजन मजुमदार थे। बेचु चौधरी, मंटू रजक, बाल्मीकि मांझी, कमली चौधरी, आनंदी रजक, जामुन मांझी, भगवान दास को सभी को सम्मानित किया गया। ------------------------------------ संग्रामपुर में कार्यक्रम आयोजित संवाद सूत्र, संग्रामपुर(मुंगेर) : आंबेडकर भवन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह ने पंचायत से एक-एक महादलित को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह, जिला सचिव दिलजीत सिंह भी मौजूद थे। बस स्टैंड स्थित आंबेडकर चौक की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया गया। दलित सेना जिलाध्यक्ष रविन्द्र पासवान, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नींबुलाल, दिनेश यादव, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुधीर दास सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाग लिए। ------------------------------------ तारापुर में दिया गया सम्मान संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : भोला रेस्ट हाउस में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय व प्रखंड प्रभारी सुजीत कुमार मुन्ना थे। मुख्य अतिथि ने दलित समाज के बिहमा के देवकी दास व धोबई के चंदर रविदास को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह, संजीव कुमार, नरेश सिंह, पवन वर्मा, अशोक सिंह धनंजय सिंह, मनोहर सिंह, सनी कुशवाहा, रवि पासवान सहित कई कार्यकर्ता थे। अध्यक्षता पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने किया। ---------------------------------- बाबा साहब के रास्ते पर चलने का संकल्प संवाद सूत्र, बरियारपुर ( मुंगेर) : प्रखंड के बहादुरपुर में लोजपा (रामविलास) की ओर से पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू की देखरेख में मनाई गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साह ने किया। इस अवसर पर अवध पासवान, रविद्र पासवान ,मनोहर दास , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश शाह ,बांके बिहारी मंडल, रामधन यादव,राम प्रसाद यादव, दुर्गा मंडल, डा. शंकर पासवान,संजय साह, गीता दास, मनीष शाह ,दिलखुश पासवान थे। ------------------------------- सीएम ने सभी को दिया सम्मान संवाद सूत्र,जमालपुर (मुंगेर) : मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह की देखरेख में हुई। मुख्य अतिथि मिथिलेश मंडल और विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रभारी संजय कुमार थे। गाठो पासवान, सोनी मांझी, धर्म मांझी, उमेश चौधरी को शाल और बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री ने दलित-महादलित को सम्मान देने के लिए उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी को सीएम की कुर्सी पर बिठाया था। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, अनिल यादव थे। -------------------------- सम्मान पाकर सभी गदगद संवाद सूत्र,टेटिया बंबर (मुंगेर) : प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनाथ सिंह की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। जिला जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता नीरज यादव प्रखंड प्रभारी ठाकुर अनुरंजन सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। महादलित टोला बंबर के चंद्रशेखर मांझी और चंद्रशेखर आजाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। संगठन प्रभारी ठाकुर अनुरंजन सिंह जदयू नेता सरवन कुमार सिंह, जदयू नेता निरंजन निषाद, हेमंत कुमार, आनंद कुमार सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, सुभाष सिंह, विभाष सिंह, प्रदीप कुमार मंडल, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, घनश्याम मंडल, विनोद बिद थे। ------------------------------- खड़गपुर में याद किए गए बाबा साहब संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : प्रखंड जदयू ने नया पुल के समीप बाबा साहब को याद किया। अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष विकास मंडल ने की। मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी थे। प्रखंड जदयू अध्यक्ष विकास मंडल, शंभू कुमार सुमन, जिला महासचिव अशोक सिंह, उपाध्यक्ष राम विलास दिवाकर, प्रखंड प्रभारी श्रवण सिंह, जदयू नेत्री रेखा सिंह चौहान, डा. अशोक सिंह, जावेद मुन्ना सहित कई थे।

chat bot
आपका साथी