स्नातक पार्ट वन अब तक 47331 छात्र छात्राओं भरा ऑनलाइन आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में कला विज्ञान एवं वाणिज्य सहित वो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:15 PM (IST)
स्नातक पार्ट वन अब तक 47331 छात्र छात्राओं भरा ऑनलाइन आवेदन
स्नातक पार्ट वन अब तक 47331 छात्र छात्राओं भरा ऑनलाइन आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सहित वोकेशनल कोर्स के लिए मंगलवार तक 47 हजार 331 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि 43 हजार 212 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। जिसमें अबतक कला विषय में नामांकन के लिए 41 हजार 786 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। जबकि38 हजार 408 छात्र-छात्राओ ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। विज्ञान के विषयों में चार हजार 686 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। जबकि चार हजार 83 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वाणिज्य विषयो में 859 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। जिसमें से 721 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वोकेशनल कोर्स के बीसीए में 211 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 188 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। बीबीए में 44 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 30 छात्र-छात्राओ ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। बायोटेक में 49 छात्र-छात्राओं ने अबतक ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 42 छात्र छात्राओ ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट वन में मंगलवार तक 47 हजार 331 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि 43 हजार 212 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं 20 अगस्त तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है।

chat bot
आपका साथी