महिला सहित तीन के डूबने से मौत

मुंगेर। गंगा के जलस्तर में कमी आते ही लोग एक बार फिर से स्नान करने के लिए गंगा घाट पहुंचने लगे हैं। सोमवार को नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर निवासी मुकेश कुमार गंगा स्नान करने मनियारचक घाट पर पहुंचा। गंगा स्नान करने के दौरान तेज बहाव की धारा में बहने लगा। इसके बाद डूब रहे मुकेश को बचाने की घाट पर मौजूद लोगों ने हर संभव कोशिश की। लेकिन, लोगों को सफलता नहीं मिली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:31 PM (IST)
महिला सहित तीन के डूबने से मौत
महिला सहित तीन के डूबने से मौत

मुंगेर। गंगा के जलस्तर में कमी आते ही लोग एक बार फिर से स्नान करने के लिए गंगा घाट पहुंचने लगे हैं। सोमवार को नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर निवासी मुकेश कुमार गंगा स्नान करने मनियारचक घाट पर पहुंचा। गंगा स्नान करने के दौरान तेज बहाव की धारा में बहने लगा। इसके बाद डूब रहे मुकेश को बचाने की घाट पर मौजूद लोगों ने हर संभव कोशिश की। लेकिन, लोगों को सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही सदर सीओ दिव्यराज गणेश , तारापुर मुखिया प्रतिनिधि विपिन रजक, पाटम पूर्व मुखिया शैलेश कुमार एवं मुफस्सिल पुलिस घाट पर पहुंच कर गोताखोर की मदद से शव की तलाश में जुट गई। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल पाया। वहीं, हेमजापुर के नवटोलिया रामनगर निवासी रामवरण दास की 55 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी गंगा स्नान करने के क्रम में गंगा मे डूब गई। कौशल्या देवी का शव भी बरामद नहीं किया जा सका। तीसरी घटना में खगड़िया जिला के बहादुरपुर निवासी मदन कुमार का 8 वर्षीय पुत्र हिमांशु गंगा की तेज धारा में बह गया। काफी मशक्कत बाद हिमांशु का शव गंगा से निकाला गया। इस सबंध में हिमांशु के परिजन ने बताया कि हिमांशु चार दिन पूर्व अपने फूफा के घर लल्लू पोखर आया था। दोपहर के समय गंगा किनारे क्रिकेट मैच खेल रहा था, खेल के दौरान गेंद गंगा में चला गया। गेंद लाने के प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी