नाव दुर्घटना के 60 घंटे बाद मिला लापता आदित्य का शव

मुंगेर। मुफ्फसिल थानान्तर्गत सीताकुंड डीह घाट के समीप रविवार की रात हुई नाव दुर्घटना मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:20 PM (IST)
नाव दुर्घटना के 60 घंटे बाद मिला लापता आदित्य का शव
नाव दुर्घटना के 60 घंटे बाद मिला लापता आदित्य का शव

मुंगेर। मुफ्फसिल थानान्तर्गत सीताकुंड डीह घाट के समीप रविवार की रात हुई नाव दुर्घटना में लापता दूसरे बच्चे का शव घटना के 60 घंटा बाद बुधवार की सुबह सुलतानगंज अकबरनगर के समीप से गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया। गंगा में नाव पलटने के मामले में बुधवार को सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी शशिकांत कुमार के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में 02 नाव मालिक और 02 नाविक के विरूद्ध नामजद मुकदमर दर्ज कराई गई है। दर्ज मुकदमा में नाव मालिक मिर्जापुर बरदह निवासी मु.नजीम मल्लिक और मु. अरशद उर्फ भोलू मल्लिक के अलावा नाविक मु.शमीस और चौधरी सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया है कि ओवरलोडिग के कारण ही नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलटी। जिस कारण दो बच्चों की मौत गंगा में डूबने से हो गई। मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

इधर बुधवार को जिस बच्चे का शव गोताखोरों ने अकबरनगर के समीप से बरामद किया, उसकी पहचान लापता 10 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद आदित्य के दादा मय तेरासी निवासी एतवारी मंडल, पिता गब्बर मंडल, मां अढुला देवी, भाई मनीष, बहन नैना कुमारी के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी