पंचायत स्तर पर मदरसा व स्कूल खोलने की जरूरत

मुंगेर । अभिनंदन समारोह में सोमवार को इमारत-ए- शरिया के आठवें अमीर-ए-शरियत हजरत फैसल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:37 PM (IST)
पंचायत स्तर पर मदरसा व स्कूल खोलने की जरूरत
पंचायत स्तर पर मदरसा व स्कूल खोलने की जरूरत

मुंगेर । अभिनंदन समारोह में सोमवार को इमारत-ए- शरिया के आठवें अमीर-ए-शरियत हजरत फैसल वली रहमानी ने कहा शिक्षित इंसान की पूछ होती है, इसलिए सभी समुदाय व सभी वर्ग के लोगों को शिक्षित होना बेहद जरूरी है। राज्य का शिक्षा स्तर गिरकर 59 फीसद है, आज भी 40 बच्चे अशिक्षित है। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मानवता के सच्चे प्रहरी हर इंसान को देखने वाले हजरत वली रहमानी आज हमारे बीच नहीं है। निधन से गहरा सदमा लगा है। वली रहमानी के साहबजादे फैसल वली रहमानी को बंगाल, उड़ीसा और बिहार के इमारत-ए-शरिया के आठवें अमीर ए शरियत चुने जाने पर पूरे देश को गर्व है। भारत के 130 करोड़ लोगो को गर्व होगा। प्रो. अजफर शम्शी ने कहा हजरत वली रहमानी ने जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए वैसा ही गुण फैसल वली रहमानी में भी है। यही वजह है कि तीन राज्यो के अमीर-ए- शरियत बनाए गए हैं। इस मौके पर रउफ रहमानी, जफर आलम मौजूद थे। फैसल वली रहमानी का श्रीमतपुर पंचायत के कई इलाके में अभिनंदन किया गया। ---------------------------------- खानकाह को दिया गया दान श्रीमतपुर पंचायत स्थित मअहदे वली मदरसा का शुभारंभ हजरत फैसल वली रहमानी ने किया। श्रीमतपुर पंचायत के समाजसेवी मु. आफताब आलम ने अपना दो मंजिला भवन खानकाह रहमानी को मदरसा के लिए दान में दिए। मदरसा में पचास बच्चो के शिक्षा, आवास और स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। इसके बाद फैसल रहमानी श्रीमतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया महफुज आलम के आवास पर पहुंचे, जहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। पूर्व मुखिया ने उन्हें को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए पंचायत स्तर पर मदरसा व स्कूल खोले जाने चाहिए।

chat bot
आपका साथी