फाय¨रग मामले में युवक गिरफ्तार

फुलपरास अनुमंडल के अंधरामठ क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशेर गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो लोगों के द्वारा फाय¨रग करने के मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:00 AM (IST)
फाय¨रग मामले में युवक गिरफ्तार
फाय¨रग मामले में युवक गिरफ्तार

मधुबनी । फुलपरास अनुमंडल के अंधरामठ क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशेर गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो लोगों के द्वारा फाय¨रग करने के मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस बाबत गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता की।उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से एक वीडियो मिला।जिसमें बिना अनुमति विक्रमशेर गांव में बीते 19 अक्टूबर को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के दौरान गिरफ्तार नेउर निवासी तपेश्वर ¨सह के पुत्र सुनील कुमार ¨सह के अलावा विक्रमशेर निवासी सत्येन्द्र यादव के पुत्र राहुल कुमार फाय¨रग कर रहा था।फरार राहुल की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।बीती 24 अक्टूबर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मलखान ¨सह के निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से एक देशी कट्टा और एक गोली भी बरामद करने की बात कही।एसडीपीओ ने कहा कि उक्त गिरफ्तारी टीम में अंधरामठ थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज,पुअनि जटाशंकर झा,शेषनाथ प्रसाद के अलावा मधुबनी तकनीकी कोषांग के मधुसूदन प्रसाद शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी