संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए युवक व किशोरी नेपाल पुलिस के हवाले

एसएसबी 18वीं अराहा बीओपी के जवानों ने एक 25 वर्षीय युवक और एक नाबालिग को संदिग्ध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:45 PM (IST)
संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए युवक व किशोरी नेपाल पुलिस के हवाले
संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए युवक व किशोरी नेपाल पुलिस के हवाले

मधुबनी। एसएसबी 18वीं अराहा बीओपी के जवानों ने एक 25 वर्षीय युवक और एक नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पूछताछ के लिए अपने संरक्षण में ले लिया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जयनगर स्थित चाइल्ड लाइन सब सेंटर के प्रतिनिधियों को जयनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द कर दिया गया। घटना सोमवार की है। जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार को भी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नेपाल पुलिस और नेपाल के चाइल्ड लाइन एनजीओ को सूचना दी गई। नेपाल पुलिस और एनजीओ शाम हो जाने के कारण मंगलवार को आने की बात कही। मंगलवार को जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसएसबी अराहा बीओपी के इंचार्ज परमात्मा सिंह, चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सबिता कुमारी, वकील यादव, पप्पू पूर्वे की मौजूदगी में नेपाल पुलिस एएसआई विजय प्रताप सिंह, नेपाल चाइल्ड लाइन एनजीओ के बिना रोका, साना हाथरू, संता थापा एवं नेपाल सशस्त्र पुलिस के एएसआई उमेश टीनटीन के हवाले 25 वर्षीय नेपाली युवक और नाबालिग लड़की को सौंप दिया गया। दोनों नेपाल के सिरहा जिला के रहने वाले है। युवक का नाम बद्री महतो बताया जा रहा है। जयनगर स्थित चाइल्ड लाइन सब सेंटर के प्रतिनिधियों को जयनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द कर दिया गया। घटना सोमवार की है। जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार को भी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नेपाल पुलिस और नेपाल के चाइल्ड लाइन एनजीओ को सूचना दी गई। नेपाल पुलिस और एनजीओ शाम हो जाने के कारण मंगलवार को आने की बात कही। मंगलवार को जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसएसबी अराहा बीओपी के इंचार्ज परमात्मा सिंह, चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सबिता कुमारी, वकील यादव, पप्पू पूर्वे की मौजूदगी में नेपाल पुलिस एएसआई विजय प्रताप सिंह, नेपाल चाइल्ड लाइन एनजीओ के बिना रोका, साना हाथरू, संता थापा एवं नेपाल सशस्त्र पुलिस के एएसआई उमेश टीनटीन के हवाले 25 वर्षीय नेपाली युवक और नाबालिग लड़की को सौंप दिया गया। दोनों नेपाल के सिरहा जिला के रहने वाले है। युवक का नाम बद्री महतो बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी