गैस सिलेंडर विस्फोट से झुलसी महिला ने पीएमसीएच में दम तोड़ा

मधुबनी । बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसने से घायल 36 वर्षीय महिला रिकू देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:11 PM (IST)
गैस सिलेंडर विस्फोट से झुलसी महिला ने पीएमसीएच में दम तोड़ा
गैस सिलेंडर विस्फोट से झुलसी महिला ने पीएमसीएच में दम तोड़ा

मधुबनी । बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसने से घायल 36 वर्षीय महिला रिकू देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे मां की मौत की खबर सुनते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे। मृतका के दो पुत्र आयुष कुमार व सुफल कुमार एवं एक पुत्री सरिता कुमारी का क्रंदन देख कोई भी अपने आंखों के आंसू रोक नहीं पा रहे। परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजनों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे। अगल-बगल के लोग, ग्रामीण, रिश्तेदार सब मृतका के घर पहुंच स्वजनों को ढ़ांढ़स बंधाने में जुटे हैं। इस हृदयविदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि रविवार को दामोदरपुर गांव में खाना बनाने के दौरान आग लग गई जिससे गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया। इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को पहले पीएचसी लाया गया जहां से सबको डीएमसीएच भेज दिया गया। डीएमसीएच में हालत नाजुक देख नौ लोगों को उचित इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान रिकी देवी की मौत हो गई है। वहीं, आधा दर्जन लोग जीवन व मौत से संघर्ष कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि मृतका के स्वजन को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। दामोदरपुर पंचायत के मुखिया विनय कुमार झा ने एलपीजी गैस एजेंसी की लापरवाही बताते हुए कहा है कि एजेंसी से गैस सिलेंडर लाया गया था। रगुलेटर लगाने के बाद लीकेज शुरू हो गया। माचिस जलाते ही आग पकड़ लिया। कहा कि सरकार व प्रशासन जल्द से जल्द घायल लोगों को सरकारी स्तर से इलाज कराएं एवं मृतका के स्वजन को सहायता व पीएम आवास योजना के तहत मकान तथा सरकारी नौकरी दे।

chat bot
आपका साथी