हत्यारे को पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे: मंत्री

बेनीपट्टी में राज्य के कला व संस्कृति मंत्री डा. आलोक रंजन झा बुधवार की रात बेनीपट्टी पहुंचे। यहां वे आरटीआइ कार्यकर्ता व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के स्वजनों से मिले और हत्याकांड को दुखद बताया। स्वजनों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:30 PM (IST)
हत्यारे को पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे: मंत्री
हत्यारे को पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे: मंत्री

मधुबनी । बेनीपट्टी में राज्य के कला व संस्कृति मंत्री डा. आलोक रंजन झा बुधवार की रात बेनीपट्टी पहुंचे। यहां वे आरटीआइ कार्यकर्ता व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के स्वजनों से मिले और हत्याकांड को दुखद बताया। स्वजनों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। पीड़ित परिवार के द्वारा कहा जा रहा है कि हमें मुआवजा व कोई सहायता नहीं चाहिए, बल्कि अविनाश हत्याकांड के असली हत्यारे चाहिए जिससे न्याय मिल सके। बिहार सरकार की ओर से हम आए हैं। अविनाश हत्याकांड के उच्चस्तरीय जांच के लिए अधिकारियों से मिलकर पटना में बात करेंगे और प्रयास होगा हत्यारे जल्द से जल्द पकड़े जाएं। आने वाले समय में ऐसी घटना न हो सके। त्वरित कार्रवाई हो व सही अपराधी को जेल भेजा जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस शासन में जो गड़बड़ी करेगा वह बच नहीं सकता है। सबसे पहले अविनाश के हत्यारे का पता लगाएंगे। मंत्री ने कहा कि हत्यारे पाताल में भी होंगे तो उसे ढ़ूंढ़ लिया जाएगा। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अविनाश के हत्यारे को कठोर से कठोर सजा मिले, इसके लिए प्रयास करेंगे। कहा कि अविनाश हत्याकांड की जितनी भ‌र्त्सना की जाए, कम है। इस अवसर पर भाजपा नेता मृत्युंजय झा, दयानंद झा, त्रिलोक झा, वीजे विकास सहित अन्य लोग मौजूद थे। खास बातें:-

- अविनाश के स्वजनों ने कहा- नहीं चाहिए मुआवजा व सहायता, हत्यारों को मिले सजा

- मंत्री ने कहा- हत्यारे पाताल में भी छिपे हों तो उसे खोज कर निकालेंगे, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाएंगे कठोर सजा

chat bot
आपका साथी