विद्यालय नियमित आने के लिए वाट्सन के शिक्षक चला रहें जागरूकता अभियान

मधुबनी । अध्ययन-अध्यापन एक शाश्वत प्रक्रिया है। जिसके नियमितीकरण से ज्ञान में प्रौढ़ता मिलती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:24 PM (IST)
विद्यालय नियमित आने के लिए वाट्सन के शिक्षक चला रहें जागरूकता अभियान
विद्यालय नियमित आने के लिए वाट्सन के शिक्षक चला रहें जागरूकता अभियान

मधुबनी । अध्ययन-अध्यापन एक शाश्वत प्रक्रिया है। जिसके नियमितीकरण से ज्ञान में प्रौढ़ता मिलती है। कुछ बातें हमें अध्ययन कक्ष में तो कुछ बातें परिवेश से प्राप्त होती है। व्यवहार के द्वारा सीखी गई बातें स्थायी एवं सु²ढ़ होता है। ये बातें शहर के वाट्सन प्लस टू विद्यालय के राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक डा. रामसेवक झा ने कही। उन्होंने उच्च कक्षा के छात्रों को हमेशा शिष्टाचार का पालन करने तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा। जिससे प्रेरित होकर विद्यालय में उनके जूनियर छात्र अनुकरण के द्वारा सभ्य आचरण का पालन कर सकें। वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहु ने वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की मानक से कम उपस्थिति पाई जाएगी उन्हें सरकारी सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही परिसर में किसी शरारती बच्चों को बिना कार्य के घूमते देखा गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्ग संचालन के समय मुख्य प्रवेश द्वार से छात्रों के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों को वाटसन के दक्षिण प्रवेश द्वार से जाने आने की अनुमति रहेगी। वाटसन उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि 25-25 छात्रों की एक टोली का निर्माण किया गया है। वर्ग शिक्षकों के अतिरिक्त सभी शिक्षकों को उनके आवंटित टोली के छात्रों का एड्रेस एवं मोबाइल नंबर के साथ सूची उपलब्ध करा दी गई है। शिक्षकगण व्यक्तिगत सम्पर्क एवं फोन के द्वारा छात्र एवं अभिभावकों को प्रेरित कर रहे हैं।

वहीं, शिव गंगा बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका डॉ. मिनाक्षी कुमारी एवं ट्रेनर आशा कुमारी ने वाटसन के सभागार में बच्चों को करियर पोर्टल्स एवं ई-लोट्स का प्रशिक्षण दिया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डॉ. शिवनन्दन शर्मा, महाकांत प्रसाद, राजेश कुमार झा, साकेत कश्यप, महेश कुमार, अरविद साहु, अर्चना कुमारी, हेमंत कुमार झा, सुधांशु शेखर झा, अशोक कुमार, ओजैर अहमद सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी