शहर में जलजमाव से नहीं मिल रही निजात

शहर में कुछ हिस्सों में जलजमाव से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। शहर के वार्ड छह के बाबासाहेब के गोशाला चौक जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी है। जलजमाव वाले हिस्सों में बीच सर्दी बुखार और चर्म रोग की शिकायत बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:51 PM (IST)
शहर में जलजमाव से नहीं मिल रही निजात
शहर में जलजमाव से नहीं मिल रही निजात

मधुबनी । शहर में कुछ हिस्सों में जलजमाव से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। शहर के वार्ड छह के बाबासाहेब के गोशाला चौक जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी है। जलजमाव वाले हिस्सों में बीच सर्दी, बुखार और चर्म रोग की शिकायत बढ़ गई है। वहीं जलजमाव वाले हिस्सों में इसके पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर में वर्तमान समय में इसके अधिकांश पीड़ित इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा प्राइवेट क्लीनिकों का रूख कर रहे है। अनेकों पीड़ित इससे निजात के लिए चिकित्सकों से सलाह ले रहे है। शहर के गंगासागर चौक निवासी राजू साह ने बताया सर्दी, बुखार के लिए सदर अस्पताल के बजाय निकट के चिकित्सक के अनुसार दवाएं ले रहे हैं। चर्म रोग की शिकायत पर शीघ्र ही पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि बारिश में भीगने के बाद गीले कपड़े पहनने से चर्म रोग की शिकायत बढ़ जाता है। जलजनित रोगों से निजात के लिए लोगों को सजग रहने की जरूरत है। बरसात में जलजनित रोगों के अलावा इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है। आस-पास में जमा पानी और उनमें पनप रहे मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। बासी भोजन, दूषित पानी के सेवन से बचना चाहिए। भोजन से पूर्व हाथों की सफाई कर लें। उल्टी-दस्त होने, लगातार बुखार आने, ठंड लगकर बुखार आने की शिकायत पर शीघ्र ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर इलाज जांच करना चाहिए। सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। बाजार में खुले में रखे वस्तुओं के सेवन से परहेज करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी