उद्घाटन समारोह के नाम पर राशि की बंदरबांट, विपत्रों की हो रही जांच

मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास समारोह के नाम पर राशि के बंदरबांट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:25 PM (IST)
उद्घाटन समारोह के नाम पर राशि की बंदरबांट, विपत्रों की हो रही जांच
उद्घाटन समारोह के नाम पर राशि की बंदरबांट, विपत्रों की हो रही जांच

मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास समारोह के नाम पर राशि के बंदरबांट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिन योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन हुआ, उसके शिलापट्ट बनाए तो गए, लेकिन समारोह के करीब एक साल बीतने के बाद भी ये शिलापट्ट नगर क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आ रहे। समारोह के आयोजन के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये नगर प्रबंधक नीरज कुमार झा को अग्रिम दिए गए थे। समारोह आयोजन के बाद जब इस अग्रिम के समायोजन के लिए विपत्र जमा किया गया तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। इसके बाद नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति ने इस मुद्दे पर विचार कर विपत्रों की जांच का जिम्मा नगर आयुक्त को सौंप दिया है। अग्रिम समायोजन के लिए दिए गए विपत्र असली हैं या फर्जी, यह तो नगर आयुक्त की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, फिलहाल बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन हुआ, जिनके शिलापट्ट निर्माण का विपत्र भी सौंपा गया, आखिर उन शिलापट्टों का हुआ क्या। नगर निगम क्षेत्र के किसी वार्ड में वह शिलापट्ट नजर नहीं आ रहा। बता दें कि 28 अगस्त 2020 को मुख्मंत्री द्वारा शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उदघाटन किया गया था। इसके लिए नगर निगम के विवाह भवन में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था। इसके अलावा दस अन्य जगहों पर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था करनी थी। हालांकि, नगर प्रबंधक नीरज कुमार झा का कहना है कि पूरी राशि नियमानुकूल खर्च की गई है। जांच के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा। ------------------------- शिलापट्ट निर्माण पर खर्च हुए दो लाख 45 हजार : उदघाटन व शिलान्यास समारोह के लिए कुल 50 शिलापट्ट तैयार किए गए थे। जो विपत्र जमा किया गया है उसके अनुसार प्रति शिलापट्ट 4900 रुपये की दर से कुल दो लाख 45 हजार का खर्च इनके निर्माण पर आया। हालांकि, उदघाटन समारोह के दिन समारोह स्थल पर केवल 20 शिलापट्ट ही रखे गए थे। समारोह के बाद इन शिलापट्टों को निर्धारित स्थलों पर लगाना था, लेकिन ये शिलापट्ट कहीं नजर नहीं आ रहे। ----------------------- 98 हजार खर्च के बाद भी लोग नहीं देख सके लाइव प्रसारण : कार्यक्रम के लाइव प्रसारण पर 98010 रुपये के खर्च का विपत्र सौंपा गया है, जबकि उस दिन मुख्य समारोह स्थल पर लोग सीएम के उदघाटन समारोह का लाइव प्रसारण देखने से वंचित ही रह गए थे। कार्यक्रम स्थल पर लाइव प्रसारण के लिए एलइडी जरूर लगाई गई थी, लेकिन उस पर कार्यक्रम का प्रसारण नहीं हो सका। इसके अलावा अन्य 10 जगहों पर भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था करनी थी। सूत्रों की मानें तो इसे भी पूरा नहीं किया गया था। इधर, -------------------- शहर में एक भी जगह शिलापट्ट नहीं लगा है। फर्जी बिल जमा कर विभाग को गुमराज करने का प्रयास किया गया है। सशक्त स्थायी समिति ने नगर आयुक्त को इस मामले की जांच को अधिकृत किया है। - सुनैना देवी, मुख्य पार्षद, नगर निगम, मधुबनी ------------------- इस मामले की जांच की जा रही है। जांच जल्द पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंपी जाएगी। - राकेश कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी

chat bot
आपका साथी