नल-जल योजना के अधूरे कार्यो को हर हाल में पूर्ण करने की चेतावनी

मधवापुर आइटी भवन के सभागार में बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ योजना क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। बैठक में नल-जल योजना समेत प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:22 PM (IST)
नल-जल योजना के अधूरे कार्यो को हर हाल में पूर्ण करने की चेतावनी
नल-जल योजना के अधूरे कार्यो को हर हाल में पूर्ण करने की चेतावनी

मधुबनी । मधवापुर आइटी भवन के सभागार में बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ योजना क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। बैठक में नल-जल योजना समेत प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में मात्र 16 वार्ड ऐसे है जहां नल-जल योजना का कार्य अधूरा है। इन वार्ड में पैसे के अभाव में काम अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि इन वार्डो में 15 दिनों के भीतर हर हाल में अधूरे कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र हर हाल में प्रखंड कार्यालय में जमा करें। बीडीओ ने कहा कि आप पैसा का बंदोबस्त कर किसी तरह कार्य पूर्ण करें। पैसे का डिमांड जिला स्तर से भी विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पंद्रह दिन के अंदर कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित वार्ड क्रियान्वयन समिति एजेंसी समेत सभी संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने बैठक में मौजूद सभी विकास मित्रों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल प्रखंड मुख्यालय को देने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी किसान सलाहकारों को पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान किसानों के फसल क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया, ताकि ससमय जिला कृषि विभाग को भेजा जा सके। बैठक में मौजूद ग्राम कचहरी सचिवों को कचहरी से संबंधित पंजियों का संधारण करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा प्रखंड कार्यालय कर्मियों को समय से कार्यालय में उपस्थित हो पंजियों का सही से संधारण करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीईओ अवधेश कुमार, बड़ा बाबू जग्रनाथ मिश्र, सहायक बसंत सिंह, पंचायत सचिव रामस्वार्थ ठाकुर, सागर अंसारी, गंगाराम राउत, विकास मित्र, किसान सलाहकार समेत सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

--------------------

chat bot
आपका साथी