श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की सूची में समिया गांव के वीरेंद्र नारायण झा शामिल, लोगों में हर्ष

मधुबनी। 251 अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की सूची में झंझारपुर के समिया गांव निवासी वीरे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 10:54 PM (IST)
श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की सूची में समिया गांव के वीरेंद्र नारायण झा शामिल, लोगों में हर्ष
श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की सूची में समिया गांव के वीरेंद्र नारायण झा शामिल, लोगों में हर्ष

मधुबनी। 251 अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की सूची में झंझारपुर के समिया गांव निवासी वीरेंद्र नारायण झा भी शामिल हुए हैं। बिहार राज्य से इस सूची में कुल छह व्यंगकारों को ही स्थान मिला है। अंतर्राष्ट्रीय संग्रह पुस्तक 21वीं सदी के 251 श्रेष्ठ व्यंग्यकार में इनका चयन होना और इनकी रचना को शामिल किया जाना क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल दे रहा है। बिहार से चयनित होने वाले अन्य व्यंगकारों में डॉ. सजल प्रसाद, अभिजीत दुबे, राम बहादुर चौधरी चंदन, विजयानंद विजय एवं विनोद कुमार विक्की शामिल हैं। इस अंतरराष्ट्रीय संचयन के बारे में इंडिया नेक्स्ट बुक के निदेशक डॉ. संजीव कुमार के हवाले से वीरेंद्र नारायण झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संकलन विश्व हिदी सचिवालय ने विश्व के श्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय व्यंग लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर किया है। जिसमें 251 स्थान तक प्राप्त करने वाले श्रेष्ठ व्यंगकारों की रचनाएं शामिल की गई है। इस उच्च स्तर के संकलन में शामिल होकर वीरेंद्र नारायण झा ने मिथिला क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। वर्ष 1954 में जन्म लेने वाले वीरेंद्र नारायण झा अर्थशास्त्र से एमए हैं। इनके दर्जनों वैचारिक आलेख, कहानी, लघु कथा, व्यंग्य, कविता हिदी मैथिली की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। नियमित व्यंग स्तंभ लेखन इन्होंने कई अखबारों में भी किया है। मैथिली में जीवाक बाट कथा संग्रह, हास्य व्यंग फ्री व थाही पठाही व्यंग संग्रह इन्हें मिथिला भाषा में भी मजबूत किया। हिदी में भगवान भरोसे लघु कथा संग्रह, मस्त मस्त पुजारीजी, निदक दूरे रखिए, दे दे राम दिला दे राम, आए दिन फुल के आदि प्रकाशन की प्रत्याशा में है। कई निजी संस्थाओं में लेखन प्रतिलेखन का काम करने के बाद अब वे ग्रामीण स्तर पर जीवन व्यतीत करते हुए स्वतंत्र लेखन एवं साहित्य गतिविधि में लगे रहते हैं। इनके इस सफलता पर साहित्य जगत के लोगों ने बधाई संदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी