झंझारपुर एवं लखनौर में विधायक नीतीश मिश्र ने मंदिर निर्माण के लिए किया धन संग्रह

मधुबनी। झंझारपुर के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा शनिवार को झंझारपुर पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:42 PM (IST)
झंझारपुर एवं लखनौर में विधायक नीतीश मिश्र ने मंदिर निर्माण के लिए किया धन संग्रह
झंझारपुर एवं लखनौर में विधायक नीतीश मिश्र ने मंदिर निर्माण के लिए किया धन संग्रह

मधुबनी। झंझारपुर के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा शनिवार को झंझारपुर पहुंचे। उन्होने कई जगहों पर अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए धनसंग्रह किया। श्रीराम मंदिर निर्माण में आस्था रखनेवाले श्रद्धालुओं ंने भी अपनी क्षमता के अनुरूप नीतीश मिश्र के समक्ष खुलकर चेक के माध्यम से दान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज के हर तबके के लोगों का समर्थन मिल रहा है। श्रीराम मंदिर भारत के आस्था का प्रतीक है। 130 करोड़ हिदुस्तानियों की आस्था के कारण ही अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ और मंदिर निर्माण होने के बाद यह मंदिर विश्व में अपनी महत्ता रखेगा। कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी बढ़ चढ़कर इसमें दान दे रहे हैं। झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार के कैथिनियां-पथराही अंडरपास से उत्तर रंजन पैथ लैब पर 12 लोगों ने दान दिया। कृष्णानंद झा उर्फ भगवान झा ने 5100 रुपये, अमित ठाकुर ने पांच हजार रुपये, पंकज कुमार झा ने 5100 रुपये, किशोर झा ने 5100 रुपये, राजीव कुमार झा उर्फ पवन झा ने 3100 रुपये, शैलेश मिश्रा, गौरीशंकर झा, तरुण कुमार मिश्रा ने 25-25 सौ रुपये, भाष्कर सिंह, सतीश मिश्रा, ओम प्रकाश झा ने 11-11 सौ रुपये का चेक मंदिर निर्माण के लिए नीतीश मिश्रा को सौंपा। इससे पूर्व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विरेंद्र नारायण भंडारी के घर पर धन संग्रह में मुख्य पार्षद ने 5100 रुपये, उनकी माता सह वार्ड पार्षद बैजंती देवी ने 5100 रुपये, वार्ड पार्षद सिघेश्वर राय सहित अन्य ने अपनी क्षमता के अनुरूप दान दिया। लखनौर राधाकृष्ण मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दान दिए। इसी तरह रूपौली पेट्रोल पंप पर समाजसेवी कुमर झा ने 11 हजार रुपये का दान दिया।

chat bot
आपका साथी