मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में 567 बूथों पर मतदान आज

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के दसवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों मधेपुर एवं घोघरडीहा में कुल 567 बूथों पर बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:06 PM (IST)
मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में 567 बूथों पर मतदान आज
मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में 567 बूथों पर मतदान आज

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के दसवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों मधेपुर एवं घोघरडीहा में कुल 567 बूथों पर बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बूथों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बूथों के दो सौ मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मतदान प्रक्रिया की सूक्ष्म निगरानी एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। पोलिग पार्टी से लेकर जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, पीसीसीपी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, सशस्त्र बल आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त दोनों प्रखंडों से 2,297 महिला सहित कुल 4,333 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम एवं पोल्ड बैलेट बॉक्स को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में बनाए गए बज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। इन दोनों प्रखंडों की मतगणना 10 दिसंबर की सुबह आठ बजे से आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में शुरू किया जाएगा।

-------------------------- 4333 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला :

मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्रों से कुल 4,333 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 2,297 महिला एवं 2,036 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। मधेपुर प्रखंड में कुल 2,546 उम्मीदवार में 1,323 महिला व 1,223 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। घोघरडीहा प्रखंड में कुल 1,787 उम्मीदवार में 974 महिला एवं 813 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। -------------------------- किस प्रखंड में कितने मतदाता : मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में मतदाताओं की कुल संख्या-3,25,337 है। इसमें 1,56,717 महिला मतदाता, 1,68,611 पुरुष मतदाता एवं नौ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। मधेपुर प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या-1,79,147 है। इसमें 85,958 महिला, 93,184 पुरुष एवं 05 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। घोघरडीहा प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या- 1,46,190 है। इसमें 70,759 महिला, 75,427 पुरुष मतदाता एवं चार थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। ----------------------- मधेपुर में 335 एवं घोघरडीहा में 232 बूथों पर होगा मतदान :

मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में बूथों की कुल संख्या 567 है। इसमें 541 मूल मतदान केंद्र, 26 सहायक मतदान केंद्र एवं सात चलंत मतदान केंद्र शामिल है। मधेपुर प्रखंड के कुल 335 बूथों में 319 मूल मतदान केंद्र, 16 सहायक मतदान केंद्र एवं चार चलंत मतदान केंद्र शामिल है। घोघरडीहा प्रखंड के कुल 232 बूथों में 222 मूल मतदान केंद्र, 10 सहायक मतदान केंद्र एवं तीन चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं। ------------------------ मधेपुर में छह एवं घोघरडीहा में दो आदर्श मतदान केंद्र :

मधेपुर प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्रों में बूथ संख्या 64 प्रावि पिपरा, बूथ संख्या 87 कन्या मवि मधेपुर बायां भाग, बूथ संख्या 91 उमवि कोरियादी दायां भाग, बूथ संख्या 111 प्रावि पचही बायां भाग, बूथ संख्या 121 नवसृजित विद्यालय कुसौल के प्रांगण में निर्मित भवन एवं बूथ संख्या 123 प्रावि खजुरा बायां भाग शामिल है। वहीं, घोघरडीहा प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्रों में बूथ संख्या 61 मवि बेलहा दक्षिण भाग एवं बूथ संख्या सात मध्य विद्यालय कोनार शामिल है।

-------------------------- किस प्रखंड में किस पद के कितने उम्मीदवार :

मधेपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए केवल 29 महिला उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 91 पुरुष व 118 महिला, मुखिया पद के लिए 104 पुरुष व 101 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 725 पुरुष एवं 693 महिला, सरपंच पद के लिए 75 पुरुष व 67 महिला और वार्ड पंच पद के लिए 228 पुरुष एवं 315 महिला चुनाव मैदान में हैं। वहीं घोघरडीहा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए केवल 17 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 71 पुरुष व 80 महिला, मुखिया पद के लिए 73 पुरुष व 89 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 473 पुरुष एवं 538 महिला, सरपंच पद के लिए 64 पुरुष व 54 महिला और वार्ड पंच पद के लिए 132 पुरुष एवं 196 महिला चुनाव मैदान में हैं। ---------------------------- मधेपुर प्रखंड के इन बूथों पर शाम चार बजे तक ही मतदान : मधेपुर प्रखंड के बकुआ पंचायत स्थित बूथ संख्या-205 से 213, डारह पंचायत स्थित बूथ संख्या-268 से 277, भरगामा पंचायत स्थित बूथ संख्या- 192 से 204, बसीपट्टी पंचायत स्थित बूथ संख्या- 300 से 310 एवं गढ़गांव पंचायत स्थित बूथ संख्या- 311 से 319 पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। जबकि मधेपुर प्रखंड के शेष बूथों एवं घोघरडीहा प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा।

------------------------- नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर : मतदान प्रक्रिया, विधि-व्यवस्था की सूक्ष्म निगरानी के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष संख्या-06276-224425 एवं 06276-222225 है। जिला नियंत्रण कक्ष बुधवार की सुबह पांच बजे से मतदान समाप्त होने और पोल्ड ईवीएम एवं पोल्ड बैलेट बॉक्स आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में जमा होने तक कार्यरत रहेगा।

chat bot
आपका साथी