मुखिया की जीत के जश्न में हथियार लहराते समर्थकों का वीडियो वायरल

जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत मढि़या पंचायत के मुखिया की जीत के जश्न में डूबे समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समर्थक शराब वाले गाने की धून पर झूम रहे हैं। इस दौरान कुछ समर्थक हाथ में देसी कट्टा लहरा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:11 PM (IST)
मुखिया की जीत के जश्न में हथियार लहराते समर्थकों का वीडियो वायरल
मुखिया की जीत के जश्न में हथियार लहराते समर्थकों का वीडियो वायरल

मधुबनी । जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत मढि़या पंचायत के मुखिया की जीत के जश्न में डूबे समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समर्थक शराब वाले गाने की धून पर झूम रहे हैं। इस दौरान कुछ समर्थक हाथ में देसी कट्टा लहरा रहे हैं। दैनिक जागरण इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की हालत पर लोग चर्चा करने लगे हैं। वायरल वीडियो के संबंध में यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में हथियार लहराते झूमते समर्थक मढिया पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रंजू देवी के दोबारा जीतने की खुशी का जश्न मना रहे हैं। होने से एक बार फिर सरेआम कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। नाम नहीं छापने की शर्त पर पंचायत के लोगों ने बताया कि वीडियो में समर्थक क्षेत्र में दहशत फैलाते नजर आ रहे हैं और कानून व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पूर्व इसी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार यादव की दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोलियों से छलनी कर सरेआम हत्या कर दी गई थी। बावजूद पंचायत में चुनाव और आदर्श आचार संहिता के दौरान लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही। लोगों में कानून का भय नहीं दिखता। बहरहाल, इस मामले में जब मुखिया के पति सत्यनारायण दास से उनका पक्ष जानने के कोशिश की गई तो वे गोलमटोल जवाब देकर निकल गए। इधर, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि हथियार लहराते वीडियो मिला है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी