सदर एसडीओ के नेतृत्व में वाहन जांच

मधुबनी। विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:16 PM (IST)
सदर एसडीओ के नेतृत्व में वाहन जांच
सदर एसडीओ के नेतृत्व में वाहन जांच

मधुबनी। विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार हो चुकी है। बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन के नेतृत्व में एनएच 57 पर सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनबढि़याम में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। एनएच 57 से गुजरने वाली सभी दो पहिया व चार पहिया, छोटे निजी वाहनों की सघनता से जांच की गई। मोटरसाइकिल हो या छोटे चार पहिया वाहन सबों की डिक्की, बैग, कागजात व मास्क आदि की सघन जांच की गई। इस दौरान सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने कहा कि सुरक्षा के ²ष्टिकोण से तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सघनता से वाहन जांच की जा रही है। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी चुनाव में मतदान व मतदाताओं को प्रभावित ना कर पाए इसके लिए वाहन जांच आवश्यक है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन के साथ अंचलाधिकारी पंकज कुमार, सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार तथा पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार पीएसआई महादेव साह शस्त्र पुलिसबल के संग उपस्थित रहे। उक्त वाहन जांच अभियान से एनएच 57 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वहीं छोटे चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल चालक पुलिस पदाधिकारियों को दूर से ही देख गाड़ी घुमा भागते नजर आए।

chat bot
आपका साथी