प्रवेशोत्सव के पहले दिन आज होगा विद्यालयों का प्रात:कालीन संचालन

मधुबनी। अनामांकित एवं छीजित बच्चों के विद्यालयों में नामांकन के लिए आठ से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 11:58 PM (IST)
प्रवेशोत्सव के पहले दिन आज होगा विद्यालयों का प्रात:कालीन संचालन
प्रवेशोत्सव के पहले दिन आज होगा विद्यालयों का प्रात:कालीन संचालन

मधुबनी। अनामांकित एवं छीजित बच्चों के विद्यालयों में नामांकन के लिए आठ से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव के तहत विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कक्षा एक से लेकर नौ तक में अनामांकित एवं छीजित बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा केंद्र वाले विद्यालयों का प्रात:कालीन संचालन नौ मार्च को। प्रवेशोत्सव पर प्रभात फेरी निकालने के लिए विद्यालय संचालन अवधि में किया गया बदलाव।

प्रवेशोत्सव के पहले दिन आठ मार्च को प्रभात फेरी एवं अन्य गतिविधियों को आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी में बच्चे, अभिभावक, जनसमुदाय, शिक्षक, टोला सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक, सेविका, जीविका दीदी एवं अन्य अन्य हितधारक समूह की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिस कारण कार्यरत नियमित शिक्षक समन्चय समिति द्वारा प्रभात फेरी कार्यक्रम को देखते हुए आठ मार्च को विद्यालय संचालन अवधि सुबह नौ बजे से शाम चार बजे की बजाए प्रात:कालीन करने का अनुरोध जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया गया। इस आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आठ मार्च को विद्यालय संचालन प्रात:कालीन करते हुए सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक की अवधि निर्धारित कर दी है। हालांकि, आठ मार्च को मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली में परीक्षा लेने के लिए जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उन विद्यालयों द्वारा आठ के बदले नौ मार्च को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। ऐसे विद्यालय आठ के बदले नौ मार्च को प्रात:कालीन सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक संचालित की जाएगी। इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, बुनियादी, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, परियोजना बालिका एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों सहित सभी संबंधितों को भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी