एसडीएम समेत 150 को लगा कोरोना से बचाव को टीका

बगहा। एसडीएम शेखर आनंद समेत 150 फ्रंट लाइन वर्करों को शनिवार को टीका लगाया गया। नोडल प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 11:21 PM (IST)
एसडीएम समेत 150 को लगा कोरोना से बचाव को टीका
एसडीएम समेत 150 को लगा कोरोना से बचाव को टीका

बगहा। एसडीएम शेखर आनंद समेत 150 फ्रंट लाइन वर्करों को शनिवार को टीका लगाया गया। नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय पहुंची एएनएम ने एसडीएम को टीका लगाया। टीकाकरण के बाद चिकित्सक ने करीब आधे घंटे तक उनके स्वास्थ्य का पर्यवेक्षण किया। अब सोमवार को सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को टीका लगेगा। एसडीएम श्री आनंद ने कहा कि हर व्यक्ति को टीकाकरण कराना चाहिए। किसी प्रकार के भ्रम या अफवाह पर ध्यान न दें। चिकित्सक डॉ. सिंह ने बताया कि शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका, आशा व एसएसबी जवानों समेत कुल 150 लोगों को टीका लगाया। टीकाकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। एसएसबी के जवानों ने लिया कोरोना वैक्सीन बगहा। शहरी पीएचसी के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत विगत तीन दिनों में पदाधिकारियों सहित करीब सात सौ एसएसबी जवानों को टीका दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में एसएसबी के जवानों का टीकाकरण किया गया है। इसमें इनके तमाम पदाधिकारी व जवानों ने सक्रिय सहयोग देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन लिया। एसएसबी परिसर व शहरी पीएचसी परिसर में लगातार शिविर के माध्यम से जांच व वैक्सीनेशन हेतु तत्परता से प्रभावित होते हुए उनके कार्यकुशलता कसे देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 50 लोगों का लिया गया सैंपल रामनगर। स्थानीय पीएचसी के सौजन्य से शनिवार को नगर में दो स्थलों पर कैंप लगाया गया। जिसमें कोरोना संक्रमित रहे लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। साथ ही कंटेनमेंट जोन रहे क्षेत्र के आसपास के लोगों का भी सैंपल एकत्र किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने बताया कि सेरो सर्विलेंस के लिए ब्लड सैम्पलिग की जा रही है। इसके लिए थाना परिसर के अलावा सबुनी में शिविर लगाया गया। बताया कि जहां कोरोना की जांच में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मिले थे। वहीं से करीब 50 लोगो का सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर उपस्थित डब्ल्यूएचओ मॉनीटर गौसुल आजम ने बताया की पटना से पहुंचे डॉ. सेतु की देख रेख में सैंपल लिया जा रहा है। सैंपल को पटना भेजा जाएगा। इस दौरान पीएचसी कर्मी विनोद कुमार, गगनदेव प्रसाद, चंद्रभान गुप्ता,आफताब आलम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी