मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में सागरपुर के युवक को मिली एंबुलेंस

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत पंडौल प्रखंड में लगातार महादलित व अति पिछड़ा समुदाय के युवाओं के बीच रोजगार के उद्देश्य से वाहन खरीद के लिए सरकार अनुदान दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:20 PM (IST)
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में सागरपुर के युवक को मिली एंबुलेंस
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में सागरपुर के युवक को मिली एंबुलेंस

मधुबनी । मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत पंडौल प्रखंड में लगातार महादलित व अति पिछड़ा समुदाय के युवाओं के बीच रोजगार के उद्देश्य से वाहन खरीद के लिए सरकार अनुदान दे रही है। प्रखंड मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंतर्गत प्रखंड में कुल 10 वाहनों की स्वीकृति मिली थी। जिसमें छह ऑटो रिक्शा तथा चार अन्य वाहन थे। सर्वाधिक वाहन क्रय के लिए स्वीकृति वर्ष 2019-20 में हुई थी। जिसमें कुल 68 वाहनों की स्वीकृति मिली थी। 66 ऑटो रिक्शा, एक ई-रिक्शा तथा एक अन्य वाहन था। वहीं, वित्तीय वर्ष 2020- 21 में महज आठ ऑटो रिक्शा की स्वीकृति हुई। वर्ष 2021-22 में अब तक महज एक वाहन की क्रय हुई है। सागरपुर निवासी रोहित पासवान को एक एंबुलेंस खरीद की अनुमति मिली थी। एंबुलेंस की चाभी जिला पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा दी गई थी। प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ अभिजीत चौधरी ने हरी झंडी दिखा एंबुलेंस को प्रस्थान कराया। इस दौरान प्रखंडकर्मी मो. हैदर इमाम अंसारी, वासिफ जमाल सहित अन्य उपस्थित थे। बता दें कि अब तक प्रखंड में 142 युवाओं ने उक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 83 लोग वाहन क्रय कर चुके हैं। वहीं, योजना के आठवें चरण में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत चार युवाओं के आवेदन को स्वीकृति मिली है। जिसमें भौर निवासी सुरेश कुमार यादव, सरिसब पाही पश्चिमी निवासी मो. अल्लाउद्दीन साह तथा मो. सिराजुद्दीन साह तथा श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत निवासी सुधीर कुमार साह को वाहन खरीद की स्वीकृति मिली है। इस वर्ष के लक्ष्य की बात करें तो प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में प्रति पंचायत चार वाहन अर्थात कुल 104 वाहनों के क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है।

------------------

chat bot
आपका साथी