मधुबनी में नदी में पलटी अनियंत्रित कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सदहिया गांव के निकट सड़क किनारे नदी में कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतक की पहचान मधवापुर प्रखंड के लोमा गांव के 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 12:42 AM (IST)
मधुबनी में नदी में पलटी अनियंत्रित कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
मधुबनी में नदी में पलटी अनियंत्रित कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

मधुबनी । बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सदहिया गांव के निकट सड़क किनारे नदी में कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतक की पहचान मधवापुर प्रखंड के लोमा गांव के 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि, घायलों की पहचान लोमा गांव के बलिकांत राम व बसबरिया गांव के मनोज शर्मा के रूप में हुई है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक कार पर सवार होकर तीन लोग दरभंगा से अपने घर लौट रहे थे। सदहिया गांव के निकट सड़क के किनारे कार अनियंत्रित हो गई और धौंस नदी की उपशाखा में गिर गई। नदी में कार पलटने की आवाज पर अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। नदी के पानी में कार ऊपर-नीचे हो रही थी। रात में ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास व परिश्रम कर मानवता का परिचय देते हुए कार में सवार तीनों को नदी से बाहर निकाला। हातल नाजुक देख उन्हें इलाज के लिए साहरघाट भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से जख्मी दो लोग जीवन व मौत से जूझ रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। रात में ही ग्रामीणों के सहयोग से पानी से भरी नदी से कार को बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार की सुरक्षा के लिए दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इधर, युवक की मौत के बाद लोमा गांव में मातम छा गया है। स्वजन चित्कार लगा रहे हैं।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी