बेकाबू भीड़ ने बाबूबरही सीएचसी का मुख्य द्वार तोड़ा, गार्ड चोटिल

मधुबनी । कोविड टीकाकरण को लेकर गुरुवार को भी बाबूबरही सीएचसी में बवाल मचा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:13 PM (IST)
बेकाबू भीड़ ने बाबूबरही सीएचसी का मुख्य द्वार तोड़ा, गार्ड चोटिल
बेकाबू भीड़ ने बाबूबरही सीएचसी का मुख्य द्वार तोड़ा, गार्ड चोटिल

मधुबनी । कोविड टीकाकरण को लेकर गुरुवार को भी बाबूबरही सीएचसी में बवाल मचा। टीकाकरण प्रारंभ होने से पूर्व ही लोगों का हुजूम उमड़ पडा। कतारबद्व होने को लेकर धक्का-मुक्की प्रारंभ हो गई। टीकाकरण का कार्य प्रारंभ तो हुआ, लेकिन बेकाबू स्थिति के कारण महज 25-30 लोगों को टीका दिए जाने के बाद टीकाकरण को बंद करना पडा। इस बीच लोगों ने वैक्सीनेशन केंद्र के मुख्य गेट को तोड डाला। अस्पताल गार्ड मो. शमीम चोटिल हो गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सदर एसडीओ से इस बात को लेकर शिकायत की। महज कुछ ही देर में बाबूबरही पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को काबू में किया। हालांकि, इस दौरान तकरीबन डेढ घंटे तक टीकाकरण कार्य बाधित रहा। तेज धूप के बाद भी टीका लेने को लेकर लोगों की कतार लगी रही। इधर, मध्य विद्यालय दोनबारीहाट में बनाया गया सत्र स्थल हंगामें की भेंट चढ गया। टीकाकरण टीम के पहुंचने से पूर्व ही लोग आपस में भिड़ गए थे। टीकाकरण प्रारंभ होता कि लोग एक बार फिर आपस में भिड़ गए। अस्पताल प्रशासन ने इस टीम को बगैर टीकाकरण वापस बुला लिया। इधर, मध्य विद्यालय बथुआहा तथा नवनगर में टीकाकरण का कार्य छिटफुट झडप के साथ संपन्न हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो। ऐसे में लोगों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व प्रशासन को भी आगे आने का आहवान किया। कहा कि आगे एक-एक पंचायत को टारगेट कर टीकाकरण करने की योजना है।

-------------------

chat bot
आपका साथी