पैक्स चुनाव के लिए दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

मधुबनी। पैक्स चुनाव कराने के लिए मतदान व मतगणना कर्मियों से लेकर पेट्रोलिग मजिस्ट्रटों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों के रूप में 41 सहायक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशिक्षण कोषांग में कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:06 PM (IST)
पैक्स चुनाव के लिए दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
पैक्स चुनाव के लिए दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

मधुबनी। पैक्स चुनाव कराने के लिए मतदान व मतगणना कर्मियों से लेकर पेट्रोलिग मजिस्ट्रटों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों के रूप में 41 सहायक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशिक्षण कोषांग में कर दी है। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए सहायक शिक्षकों को शीघ्र जिला प्रशिक्षण कोषांग में योगदान देने का आदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। पैक्स चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह प्रशिक्षण कार्यशाला जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन मध्य विद्यालय में होगी। पैक्स चुनाव में ईवीएम का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस चुनाव में बैलेट बॉक्स का प्रयोग किया जाएगा। इस कारण पैक्स चुनाव में मतदाता बैलेट पेपर पर ठप्पा लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पैक्स चुनाव कराने के लिए 3,600 मतदान कर्मियों, चार सौ मजिस्ट्रेटों एवं चार सौ मतगणना कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान व मतगणना कर्मियों, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण देने से पहले 41 मास्टर ट्रेनरों को 19 नवंबर को वाट्सन मध्य विद्यालय में ही बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर, चुनावी प्रक्रिया एवं इस चुनाव से जुड़े स्ट्च्युरी, नन-स्टेच्युरी व अन्य पैकेट्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में पांच चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम : - प्रथम चरण के तहत मतदान कर्मियों को वाट्सन मध्य विद्यालय में 20 से 24 नवंबर तक दो पालियों में बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर, चुनावी प्रक्रिया, विभिन्न पैकेट्स आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। - 25 नवंबर को पहली पाली में पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर, चुनावी प्रक्रिया, विभिन्न पैकेट्स, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के कर्तव्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि इसी दिन दूसरी पाली में मतगणना कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली पाली ग्यारह बजे सुबह से तो दूसरी पाली दो बजे दोपहर से प्रारंभ होगी। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम : -- द्वितीय चरण के तहत मतदान कर्मियों को वाट्सन मध्य विद्यालय में 01 से 05 दिसंबर तक दो पालियों में बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर, चुनावी प्रक्रिया, विभिन्न पैकेट्स आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। -- 06 दिसंबर को पहली पाली में पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर, चुनावी प्रक्रिया, विभिन्न पैकेट्स, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के कर्तव्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि इसी दिन दूसरी पाली में मतगणना कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी