शादी की नीयत से तीन नाबालिगों का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को शादी की नीयत से अगवा करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:14 PM (IST)
शादी की नीयत से तीन नाबालिगों का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
शादी की नीयत से तीन नाबालिगों का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को शादी की नीयत से अगवा करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नाबालिग के दादा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि उनकी 14 वर्षीय पोती आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह 14 अक्टूबर को सुबह शौच के लिए गई तो गांव के ही बिट्टू कुमार दास ,संजय कुमार दास, विकास कुमार दास व रोशन कुमार दास ने मिलकर शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर उक्त नामजद युवकों के घर पर पहुंचे तो गालीगलौज की गई और उन्हें वहां से भगा दिया गया। इसके बाद पंडौल थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं, दूसरी घटना पंडौल बघारी टोला की है। जहां 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी व उसकी नाबालिग चचेरी बुआ को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में नाबालिग किशोरी की मां ने पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका की बेटी व उनकी चचेरी ननद दोनों एक साथ घर से कॉलेज के लिए गई थी। शाम तक वापस नहीं आई तो स्वजन खोजबीन करने लगे। बाद में मालूम हुआ कि पंडौल नवटोलिया निवासी आनंद दास के बेटे कृष्णा कुमार और एक अन्य लड़का शादी की नीयत से दोनों को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि उक्त दोनों मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिगों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी