सीमा पर 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी । भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व थाना पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद नेपाल से शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:58 PM (IST)
सीमा पर 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
सीमा पर 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी । भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व थाना पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद नेपाल से शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की अहले सुबह सीमा पर तैनात एसएसबी कैंप अखरहरघाट के जवानों ने सीमा पर गश्ती के दौरान सीमा पिलर संख्या 291/17 केरवा नहर के पास नेपाल से सिर पर रखकर लाई जा रही 1800 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन नेपाली धंधेबाजों को धर दबोचा। जवानों की इस कार्रवाई के दौरान अन्य धंधेबाज नेपाल की ओर भाग निकले। पकड़े गए धंधेबाजों की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के मुसरनियां गांव निवासी चंदन कुमार (17), मुखियापट्टी गांव निवासी विकास कुमार (14) एवं ओम बतला (17) के रूप में की गई है। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट वाईएस नेगी ने बताया कि रविवार करीब चार बजे सुबह जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाल से 10 से 12 की संख्या में धंधेबाजों को शराब की बोरी सिर पर रखकर भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा। एसएसबी जवानों को देख सभी धंधेबाज सिर से बोरी फेंक कर नेपाल की ओर धौंस नदी हेलकर भागने लगे। एसएसबी जवानों ने पीछा कर तीन धंधेबाजों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पकडे गए 16 बोरी में 1800 बोतल नेपाल निर्मित सौंपी नामक देसी शराब बरामद किया गय। एसएसबी की पूछताछ में धंधेबाजों ने बताया कि शराब नेपाल के मुसरनियां गांव से भारतीय क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहा था। इस कारोबार में वे लोग काफी दिनों से संलिप्त है। असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि बरामद शराब जब्त कर गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के लिए साहरघाट थाना पुलिस के हवाले किया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि एसएसबी के द्वारा पकड़े गए शराब धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी