एसएसबी कर्मियों के घर में ताला तोड़ लाखों के स्वर्णाभूषण की चोरी

मधुबनी । अनुमंडल मुख्यालय में एक बार फिर घटी चोरी की घटना से दहशत का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:52 PM (IST)
एसएसबी कर्मियों के घर में ताला तोड़ लाखों के स्वर्णाभूषण की चोरी
एसएसबी कर्मियों के घर में ताला तोड़ लाखों के स्वर्णाभूषण की चोरी

मधुबनी । अनुमंडल मुख्यालय में एक बार फिर घटी चोरी की घटना से दहशत का माहौल है। एक बार फिर चोरों ने खाली घरों में हाथ साफ कर लाखों रुपये मूल्य का स्वर्णाभूषण चोरी कर लिया है। अनुमंडल मुख्यालय के बाबा पोखर निवासी सेवानिवृत फौजी राम कुमार यादव के मकान में किराया पर रहे दो एसएसबी कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखो रुपये का स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली। एसएसबी 48वीं वाहिनी के उपनिरीक्षक मंगलम कुमार झा और आरक्षी रविद्र कुमार मिश्र के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। मंगलम कुमार झा और रविद्र कुमार मिश्र दुर्गा पूजा में अपने घर गए थे। बुधवार को जब वापस आए तो सभी घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे आलमीरा, बैग, ट्रंक में समान बिखरा पड़ा था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रविद्र कुमार मिश्र का दो सोना का चेन, एक कान का बाली, एक लॉकेट तीन लाख रुपये का और मंगलम कुमार झा का एक सोना का चेन 50 हजार रुपये मूल्य का स्वर्णाभूषण चोरी चली गई। मोहल्ले के लोगों के अनुसार मंगलवार की रात बारिश के समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया होगा। एसएसबी कर्मी द्वारा चोरी की घटना की सूचना तत्काल जयनगर थाना पुलिस को दी गई।जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसएसबी के स्वान दस्ता को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलम कुमार झा खजौली थाना क्षेत्र और रविद्र कुमार मिश्र मधेपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

chat bot
आपका साथी