पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

स्थानीय जलधारी चौक से रांटी जाने वाली सड़क को डीएनवाई कॉलेज के समीप ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी में प्रशासन द्वारा पानी की आपूर्ति नही होने के कारण से यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 06:29 AM (IST)
पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मधुबनी । स्थानीय जलधारी चौक से रांटी जाने वाली सड़क को डीएनवाई कॉलेज के समीप ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी में प्रशासन द्वारा पानी की आपूर्ति नही होने के कारण से यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहीं शौचालय,सड़क व नाला निर्माण नहीं होने के कारण लोग काफी आक्रोशित थे। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजना लागू की गई है, उसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है। प्रशासन की उदासीनता के कारण इस भीषण गर्मी में पानी के अभाव में जीना पड़ रहा है। सड़क जाम की खबर मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय व रहिका के बीडीओ को जाम स्थल पर ग्रामीणों संग वार्ता हेतु भेजा वार्ता के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को खत्म कर दिया। सड़क जाम करने वालों में रामबाबू दास, संजय दास, रामनाथ कुमार, राहुल दास, मनी चौधरी, नितू कुमार चौधरी, सुबोध चौधरी, जगतारण देवी, रामसुंदरी देवी, पूजा देवी, हीरा देवी, राजकुमारी देवी सहित अन्य ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी