बिहार के जिलों की बदहाली इस बार भी सर्वेक्षण में सामने आई : विजय

दुर्गा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट रामनगर के संस्थापक अध्यक्ष सह राजद नेता विजय कुमार यादव ने कहा कि भारत में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे आ चुके हैं। जहां पिछले चार सालों की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश का इंदौर सबसे साफ शहर चुना गया है वहीं बिहार के जिलों की बदहाली इस बार भी सर्वेक्षण में सामने आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 06:18 AM (IST)
बिहार के जिलों की बदहाली इस बार भी सर्वेक्षण में सामने आई : विजय
बिहार के जिलों की बदहाली इस बार भी सर्वेक्षण में सामने आई : विजय

मधुबनी । दुर्गा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट, रामनगर के संस्थापक अध्यक्ष सह राजद नेता विजय कुमार यादव ने कहा कि भारत में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे आ चुके हैं। जहां पिछले चार सालों की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश का इंदौर सबसे साफ शहर चुना गया है, वहीं बिहार के जिलों की बदहाली इस बार भी सर्वेक्षण में सामने आ गई। राज्य के छह जिले देश के 10 सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में रखे गए हैं। इस रिपोर्ट ने नीतीश कुमार की शासन व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। कहा कि पिछले लगभग दो दशकों से नीतीश सरकार है और बिहार की इतनी दयनीय स्थिति का होना प्रश्न तो खड़ा करेगा ही।

----------------

chat bot
आपका साथी