नगर परिषद की जमीन की निरस्त होगी बंदोबस्ती

नए साल में नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में हुई। बैठक में शहर के थाना चौक स्थित नगर परिषद की जमीन का पूर्व में की गई बंदोबस्ती को निरस्त करने की मंजूरी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 11:23 PM (IST)
नगर परिषद की जमीन की निरस्त होगी बंदोबस्ती
नगर परिषद की जमीन की निरस्त होगी बंदोबस्ती

मधुबनी । नए साल में नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में हुई। बैठक में शहर के थाना चौक स्थित नगर परिषद की जमीन का पूर्व में की गई बंदोबस्ती को निरस्त करने की मंजूरी दी गई। बंदोबस्त निरस्त के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया। पूर्व में बंदोबस्त की गई जमीन की राशि नगर परिषद कोष में जमा नहीं की गई। बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा के अनुरूप विभाग से पूर्वानुमति के बिना अवैध तरीके से बंदोबस्त कर दिया गया था। बैठक में विभिन्न योजनाओं के लिए नगर परिषद के कनीय अभियंता को दी गई अग्रिम के विरुद्ध किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अग्रिम राशि की वसूली पर सहमति जताई गई। नल-जल योजना लागू नहीं होने वाले कुछ वार्डों में स्थल चिन्हित कर विभागीय स्तर पर नल-जल स्टैंड पोस्ट लगाने के लिए कार्रवाई के लिए मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया। नगर परिषद में लंबित नवनिर्मित, परिवर्तित होल्डिग की कॉपी, अतिक्रमित भूमि चिन्हित करने एवं अमीन से संबंधित अन्य कार्य के निष्पादन के लिए नगर परिषद के अवकाश प्राप्त अमीन बिदेश्वर ठाकुर से अवैतनिक रूप से कार्य लेने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में तकरीबन सवा करोड़ रुपये का विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण कार्य चल रहा है। 14वीं वित्त मद में योजना में 12 लाख राशि अवशेष है। 14वीं वित्त मद से 87 लाख रुपये विभिन्न योजना मद में व्यय किया जा चुका है। बैठक में मुख्य पार्षद के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी, उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी, वार्ड पार्षद सुनीता पूर्वे, उमेश प्रसाद, कर्मी उदयचंद्र झा ने हिस्सा लिया।

--------------------

chat bot
आपका साथी