बारिश शुरू होते ही टूट गई एक साल पहले बनी सड़क

पंडौल में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ में एक सड़क को बने एक साल पूरे हुए भी नहीं और सड़क टूटकर ध्वस्त हो गई। बता दें कि सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ के रायटोला में पोखर किनारे लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से बनी सड़क लगातार हुए बारिश के कारण टूट कर तालाब में चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:26 PM (IST)
बारिश शुरू होते ही टूट गई एक साल पहले बनी सड़क
बारिश शुरू होते ही टूट गई एक साल पहले बनी सड़क

मधुबनी । पंडौल में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ में एक सड़क को बने एक साल पूरे हुए भी नहीं और सड़क टूटकर ध्वस्त हो गई। बता दें कि सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ के रायटोला में पोखर किनारे लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से बनी सड़क लगातार हुए बारिश के कारण टूट कर तालाब में चली गई। लगभग डेढ़ सौ फीट लंबी व आठ फीट चौड़ी पीसीसी सड़क का यह हाल ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता व विशेषता को बताने के लिए काफी है। इस संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया केदारनाथ झा ने कहा कि यह सड़क जगह-जगह अतिक्रमण का शिकार है। एक वर्ष पूर्व जब सड़क को बनाने की प्रक्रिया की गई तो वहां के लोग सड़क से अतिक्रमण छोड़ने को तैयार नहीं थे। अंचल अमीन की मदद से नापी भी कराई गई। फिर भी लोगों ने सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं दी। फिर भी किसी तरह तालाब के किनारे मिट्टी डाल उस पर पीसीसी सड़क बनाई गई। नई मिट्टी रहने के कारण व लगातार तेज बारिश और पोखर में पानी भरने की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी कट कर बह गई। नतीजा सड़क के नीचे की मिट्टी बहते ही सड़क टूट कर गिर गई। टोला में रहने वाले लोगों को आवागमन की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। महज थोड़ी सी चौड़ी टूटी सड़क बच गई है जिससे किसी तरह लोग पैदल आवागमन कर रहे हैं। अभी पूरी बरसात बांकी है। ऐसे में तालाब में पानी भर जाने व बारिश होने से सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं होगा। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय उसकी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था। सड़क की जो जमीन थी उसे अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़क बनानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ---------------------

chat bot
आपका साथी