दोपहर बाद लंबी होती गई कतार, मतदाताओं में रहा उत्साह

मधुबनी। पंडौल प्रखंड कार्यालय परिसर में बने दो बूथों पर स्नातक और एक बूथ पर शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
दोपहर बाद लंबी होती गई कतार, मतदाताओं में रहा उत्साह
दोपहर बाद लंबी होती गई कतार, मतदाताओं में रहा उत्साह

मधुबनी। पंडौल प्रखंड कार्यालय परिसर में बने दो बूथों पर स्नातक और एक बूथ पर शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। दोपहर बाद मतदाताओं की कतार काफी लंबी हो गई। तीनों बूथ पर मतदाता काफी उत्साह के साथ कतार में खड़े होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी की प्रतिक्षा में खड़े रहे। मतदान को लेकर सुरक्षा के ²ष्टिकोण से प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट सहित परिसर के चारों ओर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया था। बूथ पर प्रवेश के दौरान तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिग व सैनिटाईजेशन किया जा रहा था। इस बीच सदर एसडीओ अभिषेक रंजन व सदर डीएसपी कामिनी बाला दल बल के साथ सभी बूथों पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। स्नातक निर्वाचन के लिए प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी पंडौल के कार्यालय प्रकोष्ठ को मतदान केंद्र संख्या 10 बनाया गया था, जिसमें 792 मतदाताओं में से 423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि, प्रखंड कार्यालय पंडौल के मनरेगा कक्ष में मतदान केंद्र संख्या 10 (क) बनाया गया था। जिसमें कुल 762 मतदाताओं में 374 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मतदान के लिए प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में मतदान केंद्र संख्या 9 बनाया गया था। जहां पर कुल 205 मतदाताओं में से 123 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। स्नातक निर्वार्चन के कुल 1554 मतदाताओं में से 797 मतदाताओं ने मतदान किया।

chat bot
आपका साथी