कोरोना संक्रमण के 42 नए केस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6791

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:08 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के 42 नए केस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6791
कोरोना संक्रमण के 42 नए केस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6791

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ ही रहे हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर छह हजार 791 हो गया है। हालांकि, कोरोना संक्रमित छह हजार 505 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, जिले में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर अब 265 हो गई है। जबकि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आते रहने से अभी भी यह सवाल बना ही हुआ है कि आखिर कब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पर विराम लगेगा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला अभी भी पूरी तरह थमा नहीं हैं। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार जारी है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण संबंधी जो ताजा रिपोर्ट जारी किया उसमें मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले के सामने आने की बात कही गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब छह हजार 791 हो गया है। जबकि, कोरोना संक्रमित छह हजार 505 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिर भी जिले में कोरोना संक्रमण के 265 एक्टिव केस है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने रिपोर्ट में मधुबनी जिले में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी